वेलिंगटन (पीटीआई)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सोमवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग टेस्ट के अंतिम दिन एक दर्शक द्वारा उन्हें "नस्लीय अपमान" का शिकार होना पड़ा था। आर्चर के इस बयान के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने माफी मांगी है। कथित तौर पर यह घटना उस समय हुई जब आर्चर माउंट माउंगानुई के बे ओवल में पहले टेस्ट की समाप्ति के बाद मैदान छोड़ रहे थे। 24 वर्षीय आर्चर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अाज मुझे एक निराशाजनक नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा, जब मैं अपनी टीम को हार से बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था। हालांकि यहां के फैंस काफी अच्छे थे मगर एक शख्स को छोड़कर।'


आरोपी शख्स की पहचान की जाएगी
बारबाडोस में जन्में इंग्लिश क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर हुए दुर्व्यवहार पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया, 'जोफ्रा आर्चर के बारे में सुनकर हैरान और निराश हैं। इंग्लिश क्रिकेट टीम हमारे प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं, लेकिन वे हमारे मित्र भी हैं और नस्लवादी दुरुपयोग कभी ठीक नहीं होता है।' न्यूजीलैंड क्रिकेट NZC ने कहा कि यह किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करता है और उस शख्स की पहचान करके उसे अरेस्ट करने का वादा करता है।


खंगाले जाएंगे सीसीटीवी फुटेज
न्यूजीलैंड बोर्ड ने आगे कहा, 'घटना स्थल पर सुरक्षा प्रदाताओं ने अपराधियों का पता लगाने में असमर्थता व्यक्त की है, NZC सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगा और जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास में कल और पूछताछ करेगा।' क्रिकेट संस्था ने यह भी कहा कि वह मंगलवार को आर्चर के संपर्क में आएगी और माफी मांगेगी। उन्होंने कहा, "NZC में किसी भी स्थान पर अपमानजनक या आपत्तिजनक भाषा के प्रति शून्य सहिष्णुता है।' न्यूजीलैंड दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट गुरुवार से हैमिल्टन में शुरू हो रहा है।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk