गुवाहाटी (असम) (एएनआई)। असम में शनिवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। असम के मुख्‍यमंत्री सरबानंद सोनोवाल ने दो नए चेहरों यानी कि विधायक जोजन मोहन और विधायक संजय किशन को शामिल कर मंत्रिमंडल का विस्‍तार किया है। असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने यहां राजभवन में एक सादे समारोह में दोनों विधायकों को नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल सहित कई अन्य मंत्री उपस्थित थे। विधायक जोजन मोहन महमोरा विधानसभा सीट से और विधायक संजय किशन तिनसुकिया विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं।

असम में कई समस्याएं
राज्य मंत्री बने संजय किशन ने एएनआई को बताया, मैं सभी असमियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं सभी का आशीर्वाद पाना चाहता हूं ताकि मैं ठीक से अपनी जिम्मेदारी निभा सकूं। वहीं जोजन मोहन ने कहा मैंने आज असम के राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। मैं विभाग को आगे ले जाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। असम में कई समस्याएं हैं। मैं जनता के साथ चर्चा कर उन्हें जल्द ठीक करूंगा। दोनों मंत्रियों को टोपन कुमार गोगोई और पल्लब लोचन दास के स्थान पर शामिल किया गया है। टोपन कुमार गोगोई और पल्लब लोचन दास जोरहाट और तेजपुर लोकसभा क्षेत्रों से जीते थे। इसके बाद से राज्‍य के मंत्रालय में ये जगह खाली थी।

National News inextlive from India News Desk