प्रेरणा ने जॉन के खिलाफ लगाए ये आरोप

प्रोडक्शन हाऊस क्रिअर्ज की मालकिन प्रेरणा अरोडा़ ने जॉन और उनकी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। प्रेरणा ने एफआईआर में जॉन पर बहुत बडे़ बडे़ आरोप लगाए हैं। प्रेरणा ने जॉन और उनके प्रोडक्शन हाऊस के खिलाफ कई क्रिमिनल आरोप लगाए हैं चीटिंग, भरोषा तोड़ना, फ्राड, कॉपी राइट और फंड्स का अवैध इस्तेमाल। ये लडा़ई अब तक अंदर ही अंदर चल रही थी पर अब खुल कर सामने आ गई है। इस लडा़ई से फिल्म को काफी नुकसान होने वाला है ये तो तय है। फिलहाल फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। बता दें कि जॉन के खिलाफ ये एफआईआर खर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। जॉन और उनके प्रोडक्शन हाऊस पर शिकायत दर्ज होना फिल्म पर भारी भी पड़ सकता है।

ये था लडा़ई का पूरा मामला

प्रेरणा के मुताबिक दोनों प्रोडक्शन हाऊसों ने जिस एग्रीमेंट पर शर्तों की सहमती पर साइन किए थे। उन शर्तों को जॉन और उनकी कंपनी ने अच्छे से नहीं निभाया। हर जगह उन्होंने शर्ता मानने की बजाय उसका उल्लंघन किया है। ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ एफआईआर कर दिया गया। फिल्म परमाणु की शूटिंग पूरी होने बाद जॉन ने पोस्ट प्रोड्कशन की कॉस्ट का एक हिस्सा देने में देरी की। जॉन के ऊपर आरोप हैं कि उन्होंने दूसरे प्रोडक्शन हाऊस से डिस्ट्रीब्यूशन प्लान नहीं किया। प्रेरणा के मुताबिक फिल्म को जो भी नुकसान हुआ है या होगा वो जॉन की वजह से ही होगा। प्रेरणा के  मुताबिक जॉन की वजह से म्यूजिक कंपनी जी स्टूडियो को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि जॉन ने उन्हे एक भी गाना नहीं दिया। फिल्म का म्यूजिक 4 करोड़ में म्यूजिक कंपनी को बेंच दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर के लिए जॉन को 30 करोड़ रुपये दिए गए थे और 5 करोड़ और दिए जाने थे। जॉन के प्रोडक्शन हाऊस जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट को भी फिल्म रिलीज के पहले 3 करोड़ रुपये देने थे पर ऐसा नहीं हुआ।

अब होगी इस तारीख को फिल्म रिलीज

जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाऊस और क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के कोलेबोरेशन में बन रही फिल्म परमाणु कई बार रिलीज होते होते रह गई है। फिल्म में जॉन खुद लीड रोल में हैं। जॉन के अलावा फिल्म में डायना पेंटी और बोमन इरानी भी अभिनय कर रहे हैं। पहले फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। फिल्म पद्मावत के क्लैश से बचने के लिए रिलीज रोक दी गई। बाद में फिल्म की रिलीजिंग 27 अप्रैल चुनी गई पर फिर 2 मार्च को रिलीजिंग के लिए फाइनल किया गया। बाद में फिल्म को फिर 6 अप्रैल को रिलीज करने की घोषणा की गई। फिल्म के रिलीज के कुछ दिन पहले ही फिर से प्रोडक्शन हाऊसेज के बीच विवाद हो गया और परमाणु की रिलीजिंग एक बार फिर आगे बढ़ गई। अब कहा जा रहा है कि फिल्म 11 मई को रिलीज होगी।

2018 की शुरुआत में बॉलीवुड में छाया रहा है 'P' का पॉवर

अक्षय के बाद जॉन अब्राहम ने भी बढ़ाई अपनी फिल्म 'परमाणु' की रिलीजिंग डेट

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk