नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर आई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है कि भारत ने अपनी वैक्सीन बास्केट का विस्तार किया! जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के लिए मंजूरी दी गई है। अब भारत के पास 5 ईयूए टीके हैं। यह कोविड-19 के खिलाफ हमारे देश की सामूहिक लड़ाई को और बढ़ावा देगा। अमेरिका स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी ने शुक्रवार को अपने जाब के लिए आवेदन किया था और उसी दिन ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) द्वारा इसे मंजूरी दे दी गई थी।

कल किया था परमीशन के लिए अप्लाई

जॉनसन एंड जॉनसन ने शुक्रवार को कहा था कि उसने भारत सरकार को अपनी सिंगल डोज कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए आवेदन किया है।फार्मा कंपनी ने कहा था कि ये एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के साथ कंपनी के के सहयोग से भारत और बाकी दुनिया के लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीन की सिंगल डोज का ऑप्शन देता है।

अब भारत के पास ये 5 कोविड-19 टीके

भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत पांच टीके सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड, भारत बायोटेक के कोवैक्सिन, रूस के स्पुतनिक वी, मॉडर्न और अब जॉनसन एंड जॉनसन हैं। भारत ने अब तक इस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 50 करोड़ वैक्सीन खुराक दे दी हैं। पिछले 24 घंटों में 49,55,138 टीकाकरण के साथ, भारत ने अब तक कुल 50,10,09,609 खुराकें दी हैं।

National News inextlive from India News Desk