- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आज जारी होगी जिला आवंटन सूची

- गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन क्लासेस से करियर की शुरुआत करेंगे नवनियुक्त टीचर्स

सूबे के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के 69000 पदों पर नियुक्ति पाने वाले टीचर्स के जॉब की शुरुआत गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन क्लासेस से होगी। क्योकि इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण परिषदीय स्कूलों में भी ऑनलाइन क्लासेस के संचालन का निर्देश है। जिसके कारण 3 से 6 जून तक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद नव नियुक्त टीचर्स भी ज्वाइनिंग के साथ ही ऑनलाइन क्लास से अपनी शुरुआत करेंगे। वहीं सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग के लिए जिला आवंटन की सूची सोमवार को जारी होगी।

कोरोना संकट के कारण चल रही ऑनलाइन क्लासेस

अमूमन देखा जाता है कि गíमयों की छुट्टियों में ज्वाइनिंग के साथ टीचर्स अपने घर चले जाते थे। जुलाई में उनकी क्लासेस की शुरुआत होती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही उनका शिक्षण कार्य भी शुरू हो जाएगा। ऐसा पहली बार होगा। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चल रही ऑनलाइन क्लासेस। हालांकि पहले उम्मीद थी कि 20 मई के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 31 मई तक स्कूलों में गíमयों की छुट्टियों के घोषित करने का कोई आदेश नहीं आया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार जून के आखिर तक ऑनलाइन क्लासेस का संचालन होगा। ऐसे में नए टीचर्स भी नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस से अपनी जॉब की शुरुआत करेंगे।