नई दिल्ली (एएनआई)। पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल 2019 पर संयुक्त समिति की दो बैठकें संसद मं आयोजित की जाएंगी। लोकसभा सचिवालय की ओर जारी नोटिस के अनुसार पहली बैठक 28 अक्टूबर को और दूसरी बैठक 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया की बड़ी कंपनियों फेसबुक और ट्विटर को संसद की संयुक्त समिति ने डाटा की सुरक्षा और प्राइवेसी के मामले में समन जारी किए हैं। ऐसे में ट्विटर और अमेजॅन वेब सर्विसेज के प्रतिनिधि 28 सितंबर को संयुक्त समिति के समक्ष अपने मौखिक साक्ष्य पेश करेंगे। वहीं लोकसभा सचिवालय के नोटिस के अनुसार Paytm और Google के लोग अगले दिन करेंगे।
समिति का गठन 11 दिसंबर, 2019 को किया गया
संयुक्त समिति के सदस्यों को संसद भवन में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है। इस संयुक्त समिति का गठन 11 दिसंबर, 2019 को किया गया था। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में यह समिति बैठक कर रही है। वहीं समिति में अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। संसद की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता वाली संयुक्त समिति में एसएस अहलूवालिया, पीपी चौधरी, राजीव चंद्रशेखर, डेरेक ओ 'ब्रायन, इसके सदस्यों के रूप में माैजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते साल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल को मंजूरी दी थी।

National News inextlive from India News Desk