ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम में स्टूडेंट्स को केमिस्ट्री से मिली राहत

मैथ्स व फिजिक्स के कुछ सवालों से स्टूडेंट्स के छूटे पसीने

BAREILLY:

इंजीनियरिंग कॉलेजेज में एडमिशन के लिए संडे को देशभर में ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम, जेईई कराई गई। परीक्षा के लिए बरेली मंडल के अभ्यर्थियों का सेंटर बरेली शहर में बनाया गया था। आईआईटी, आईआईआईटी और एनआईटी के मेन एग्जाम में जगह बनाने के लिए जेईई की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। संडे को हुई इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए केमिस्ट्री के सवाल तो राहत भरे रहे। लेकिन मैथ्स के सवालों ने कई अभ्यर्थियों के पसीने छुड़ा दिए। परीक्षा के दौरान फिजिक्स के भी कुछ सवालों ने दिक्कत खड़ी की। सिलेबस व कोर्स से इतर पूछे गए सवालों ने अभ्यर्थियों को परेशान किया।

दो पाली में हुई परीक्षा

संडे को जेईई की परीक्षा बरेली में दो पालियों में कराई गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुई। पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं समेत आस पास की तहसीलों से सैकड़ों अभ्यर्थी बरेली शहर के सिविल लाइंस स्थित वुडरो स्कूल व कैंट के केन्द्रीय विद्यालय में बनाए गए सेंटर में परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा कुल 360 मा‌र्क्स की थी। जिसमें कुल 90 सवाल पूछे गए थे। हर सवाल 4 मा‌र्क्स का था। पेपर तीन सेक्शन मैथ्स, फिजिक्स व केमिस्ट्री में बंटा हुआ था। अभ्यर्थियों को 90 सवाल हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था।