- 4 से 17 अप्रैल तक केडीए, पुलिस, प्रशासन मिलकर चलाएगा केडीए की जमीनों से अवैध कब्जे हटाने की मेगा ड्राइव

-सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र में शामिल बिन्दुओं को हर हाल में पूरा करने की अफसरों में मची है अफरातफरी

kanpur@inext.co.in

KANPUR: चुनावों से पूर्व जारी लोक कल्याण संकल्प पत्र को 100 परसेंट अमल में लाए जाने के मुख्यमंत्री बयान से ऑफिसर्स में अफरातफरी मची हुई है। अफसर न केवल लोक संकल्प पत्र को पढ़ने में लगे हैं, बल्कि उसमें शामिल संकल्पों को पूरा करने की तैयारी में जुट गए हैं। इसी कड़ी में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे खाली कराने की केडीए, पुलिस, प्रशासन ने मिलकर तैयारी कर ली है। इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने अलग-अलग नोडल ऑफिसर बनाए, साथ ही केडीए ने एडीशनल सेक्रेटरीज की अगुवाई में 4 टीमें बनाई हैं। केडीए की जमीनों से अवैध कब्जों को हटाने के लिए ये ज्वाइंट मेगा ड्राइव 4 अप्रैल से शुरू होगी।

एक साथ 2 जोन में गरजेंगे बुलडोजर

केडीए, पुलिस व प्रशासन की अवैध कब्जों को खाली कराने की मेगा ड्राइव 4 अप्रैल को एक साथ 2-2 जोन में चलेगी। जोन एक की अगुवाई केडीए के एडीशनल सेक्रेटरी पीके सिंह करेंगे। उनके साथ पुलिस व प्रशासन ऑफिसर्स के अलावा एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, प्रॉपर्टी की टीमें भी रहेंगी। इसी तरह जोन-2 में 4 अप्रैल से केडीए की जमीनों को खाली कराने की मेगा ड्राइव की कमान एडीशनल सेक्रेटरी अनिल भटनागर को सौंपी गई है। जोन 1 व 2 में केडीए की जमीनों से अवैध कब्जे हटाने की ज्वाइंट मेगा ड्राइव 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगी। वहीं जोन-3 व 4 में ज्वाइंट मेगा ड्राइव अलग-अलग टीमें 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलाएंगे।

होगी वीडियो व फोटोग्राफी

केडीए वीसी जयश्री भोज के मुताबिक इस पूरी ज्वाइंट मेगा ड्राइव की फोटोग्राफी के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी होगी। 4 अप्रैल से शुरू होने वाली इस मेगा ड्राइव की डेली की रिपोर्ट केडीए सेक्रेटरी केपी सिंह को सौंपने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अवैध कब्जे हटने के बाद ग्राम समाज, अरबन सीलिंग व अर्जित भूमि पर दोबारा अवैध कब्जा न होने देने की जिम्मेदारी संबंधित तहसीलदारों को दी है। इसी तरह हाउसिंग स्कीम्स की जमीन या प्लॉट्स पर दोबारा अवैध कब्जे न होने का दायित्व संबंधित जोनल इंजीनियर्स को सौंपा है।

जोन -एक

टीम लीडर- पीके सिंह,एडीशनल सेक्रेटरी

एनफोर्समेंट इंचार्ज-डीडी वर्मा, ओएसडी

इंजीनियरिंग इंचार्ज-मनो मिश्रा, एक्सईएन

प्रॉपर्टी इंचार्ज- बीएल पाल, तहसीलदार

ड्राइव - 4 से 10 अप्रैल तक

जोन- दो

टीम लीडर-अनिल भटनागर, एडीशनल सेक्रेटरी

एनफोर्समेंट इंचार्ज- राकेश कुमार यादव, यूएनए

इंजीनियर इंचार्ज- दीपक कुमार, एक्सईएन

प्रॉपर्टी इंचार्ज- प्रदीप रमन, तहसीलदार

ड्राइव - 4 से 10 अप्रैल तक

जोन- तीन

टीम लीडर- पीके सिंह, एडीशनल सेक्रेटरी

एनफोर्समेंट इंचार्ज- एके सिंह, एक्सईएन

इंजीनियरिंग इंचार्ज- आरके गुप्ता, एक्सईएन

प्रॉपर्टी इंचार्ज- आत्मास्वरूप श्रीवास्तव, तहसीलदार

ड्राइव- 11 से 17 अप्रैल तक

जोन- चार

एनफोर्समेंट इंचार्ज- डीडी वर्मा, ओएसडी

इंजीनियरिंग इंचार्ज- लव उपाध्याय, एक्सईएन

प्रॉपर्टी इंचार्ज- बीएल पाल, तहसीलदार

ड्राइव - 11 से 17 अप्रैल तक

नोडल आफिसर (एडमिनिस्ट्रेशन) -केपी सिंह, एडीएम सिटी

नोडल आफिसर (पुलिस)- सोमेन वर्मा, एसपी पूर्वी