देहरादून: लॉकडाउन के चलते जगह-जगह फंसे प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाकर रियल हीरो बने अभिनेता सोनू सूद ने उत्तराखंड के 174 प्रवासियों को मुंबई से स्पेशल फ्लाइट के जरिए उत्तराखंड भेजा है। अभिनेता सोनू सूद की इस दरियादिली से उत्तराखंड के लोग उनके मुरीद हो गए हैं। फ्राइडे को जौलीग्रांट पहुंचे प्रवासियों ने सोनू सूद की दिल खोलकर तारीफ की। पिछले कई दिनों से प्रवासियों को अपने खर्चे पर उनके घर भेजने वाले अभिनेता सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में हैं। फ्राइडे शाम चार बजे एयर एशिया की विशेष फ्लाइट गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के प्रवासियों को लेकर मुंबई से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। यात्रियों को एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान व नायब तहसीलदार रूप सिंह, नोडल अधिकारी अजय पांडे की देखरेख में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन के लिए देहरादून व अन्य जगह भेजा गया है। एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि मुंबई से आए कुछ लोगों के साथ बच्चे भी थे, जिन्हें उनके जनपदों में क्वारंटीन के लिए भेजा गया है। बताया कि इस फ्लाइट में अधिकांश लोग टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, देहरादून, चमोली, बागेश्वर आदि जिलों के थे। एयरपोर्ट के मैनेजर सुमित सक्सेना ने बताया कि मुंबई से आयी नॉन शेड्यूल की इस विशेष फ्लाइट से 172 लोग जौलीग्रांट पहुंचे हैं।

वास्तव में फरिश्ते से कम नहीं हैं सोनू सर

मियांवाला, देहरादून निवासी दीपक सिंह ने बताया कि वह मुंबई में नौकरी करते हैं। लॉकडाउन के बाद काम बंद हो गया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी थी। उनके दोस्त ने उन्हें सोनू सूद के बारे में बताया। काफी प्रयास करने के बाद भी जब सोनू सूद से कांटेक्ट नहीं हुआ तो फिर से उनके दोस्त ने ही सोनू सूद से संपर्क साधा और उनकी परेशानी से अवगत कराया। जब पता चला कि सोनू सूद उनके लिए स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था कर रहे हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आज जब मुंबई एयरपोर्ट पर स्वयं सोनू सूद ने उन्हें फ्लाइट का टिकट देकर विदा किया तो लगा वास्तव में धरती पर कोई फरिश्ते जैसा आ गया। बागेश्वर निवासी सुरेंद्र पाठक ने बताया कि हम लोग लंबे समय से मुंबई में फंसे हुए थे। दो दिन पहले पता चला कि सोनू सूद ने बस या ट्रेन से नहीं बल्कि हवाई जहाज से हमारे टिकट करा दिए।