अहमदाबाद (एएनआई)। रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का फाइनल गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात की टीम चैंपियन बनी। वहीं राजस्थान को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि राजस्थान की टीम हार तो गई मगर टीम के दो खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया। जोस बटलर ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप प्राप्त की वहीं युजवेंद्र चहल को हाईएस्ट विकेट टेकर बनने पर पर्पल कैप मिली।

तीसरी जोड़ी ने किया कमाल
आईपीएल इतिहास में यह तीसरा मौका है जब एक टीम के दो खिलाड़ियों ने ऑरेंज और पर्पल कैप पर हाथ मारा हो। आईपीएल के इतिहास में यह केवल तीसरी बार है जब एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एक ही टीम के हैं। बटलर ने 17 मैचों में 57.53 के औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से कुल 863 रन बनाए। जबकि, युजवेंद्र चहल ने 15वें सीजन में कुल 27 विकेट विकेट झटके और पर्पल कैप होल्डर बने।

कौन थे पहले दो
2013 में, चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी ने 733 रनों के साथ ऑरेंज कैप हासिल की, जबकि उनके साथी ड्वेन ब्रावो ने 32 विकेट के साथ पर्पल कैप जीती थी। इसी तरह आईपीएल 2017 में टूर्नामेंट के इतिहास में यह कारनामा दूसरी बार दोहराया गया जब सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर ने 641 रन के साथ ऑरेंज कैप हासिल की और उनके साथी भुवनेश्वर कुमार ने सीजन में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप प्राप्त की।