lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की लखनऊ जोन की टीम ने टैक्स चोरी करने वाले दो व्यापारियों के दस ठिकानों पर रविवार को छापेमारी की। ये छापे कानपुर और मिर्जापुर में मेसर्स एसके ट्रेडिंग कंपनी और मेसर्स एसटी प्रोडक्ट्स के ठिकानों पर मारे गये है जो 'जोश' ब्रांड के नाम से जोश जर्दा और जोश सुपारी बनाती हैं। छापेमारी की जद में उनके गोदाम, दफ्तर, घर, फैक्ट्री और मुख्य डीलर्स भी आए है। छापेमारी के दौरान करीब दो करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के दस्तावेज पकड़े गये।

डेढ़ करोड़ रुपये जमा करा दिए
छापेमारी के दौरान कंपनी के मालिक संतोष कुमार टंडन ने सरकारी खजाने में डेढ़ करोड़ रुपये जमा करा दिए। साथ ही मुख्य डीलर संजीव केसरवानी द्वारा भी छह लाख रुपये जमा कराए गये है। डीजीजीआई ने संतोष कुमार टंडन को पूछताछ करने के लिए लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय में तलब किया है। छापेमारी की कार्रवाई डीजीजीआई के एडीजी राजेंद्र सिंह के निर्देशन में अपर निदेशक दिनेश कुमार, उपनिदेशक कमलेश कुमार आदि ने की।

कॉमर्शियल टैक्स चोरों पर बड़ा जुर्माना

 

National News inextlive from India News Desk