नई दिल्ली (एएनआई)। जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) को भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सोमवार को निर्विरोध चुन लिया गया। निर्वाचन अधिकारी राधामोहन सिंह ने इसका ऐलान किया है। इस प्रकि्रया के दाैरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, और नितिन गडकरी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे। बीजेपी नेताओं ने जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके विशाल संगठनात्मक अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा। वह पार्टी को एक सही दिशा में ले जाएंगे। जेपी नड्डा अब अमित शाह की जगह लेंगे।अमित शाह वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा इस पद को भी संभाल रहे थे।

जेपी नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री जेपी नड्डा को संगठनात्मक अनुभव है और जून 2019 में सत्तारूढ़ पार्टी के लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बने थे। वहीं जेपी नड्डा के इस पर चुने जाने से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर काफी खुश हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि यह उनके राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य से संबंधित जेपी नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि उनका कार्यकाल सफल होगा।जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जहां कोई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। आप किसी अन्य पार्टी खासकर कांग्रेस में कभी भी इस चीज को नहीं देखेंगे।

पूरा विश्वास है जेपी नड्डा को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा

वहीं जेपी नड्डा के चयन से पहले ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का अनुमान जताया था। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार सुबह पार्टी मुख्यालय के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि जेपी नड्डा को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा। पार्टी को भी उन पर भरोसा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर अमित शाह और नितिन गडकरी सहित वरिष्ठ नेता दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। इसमें केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, जिनमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, नेता, राज्य प्रमुख और महासचिव भी शामिल हुए।

National News inextlive from India News Desk