- जेईई मेन्स फाइनल में टोटल 1162 स्टूडेंट्स ने काउंसिलिंग के लिए किया क्वॉलीफाई

VARANASI:

जेईई मेन्स फाइनल में जेआरएस ट्यूटोरियल्स के स्टूडेंट्स ने शानदार सफलता अर्जित की है। इस वर्ष जेईई मेन्स फाइनल में क्क्म्ख् स्टूडेंट्स ने काउंसिलिंग के लिए क्वॉलीफाई किया है। इनमें स्टेट लेवल पर शशांक श्रीवास्तव ने जनरल कैटेगरी में ख्ख्वीं रैंक और सुधीर कुमार ने एससी कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर ट्यूटोरियल व काशी का नाम रोशन किया है। जेआरएस ट्यूटोरियल एससी-एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को स्पेशल मोटिवेशन देता है। इसका रिजल्ट सुधीर कुमार के रूप में सामने आया है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एके झा ने बताया कि जेआरएस ट्यूटोरियल्स पूरी तरह से डेडीकेटेड और एक्सपीरिएंस्ड टीचर्स के द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट है जो शो ऑफ करने के बजाए बेटर रिजल्ट्स देने में बिलीव करती है। हर साल यहां के अनेकों स्टूडेंट्स अच्छी रैंक के साथ सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इस वर्ष जेईई एडवांस में भी क्म्भ् स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया लेवल पर सफलता अर्जित की थी।