कानपुर। जुलाई भारत में मूवी लवर्स और थिएटर मालिकों के लिए एक शानदार महीना साबित हुआ। बॉलीवुड की दो फ़िल्मों 'कबीर सिंह' और 'सुपर 30' ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया, वहीं दो हॉलीवुड फ़िल्मों 'द लायन किंग' और 'स्पाइडर मैन: फ़ॉर होम' भी इसी माह 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुईं। महीने के आखिर में रिलीज़ हुई, कंगना रनौत और राजकुमार राव की 'जजमेंटल है क्या' ने भी मजबूत शुरूआत की, हांलाकि इसी के साथ आई 'अर्जुन पटियाला' कमजोर साबित हुई। आइये कुछ फिल्मों के जरिए देखें जुलाई में बॉक्स ऑफिस का हाल कैसा रहा।



'कबीर सिंह'- शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म पिछले महीने 21 जून को रिलीज़ हुई थी पर ' ये जुलाई भर बॉक्स ऑफिस पर जमी रही। 'कबीर सिंह' ने इस महीने में में 141 करोड़ रुपये की कमाई की,  और अपना कलेक्शन 275 करोड़ रुपये कर लिया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में फिल्म के वीकली ब्रेक-अप के साथ बताया कि ये 275.96 करोड़, का बिजनेस कर चुकी है। 'कबीर सिंह' तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी की रीमेक है जिसका डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, इन्होंने ही ओरिजनल भी बनायी थी।


'सुपर 30'- ऋतिक रोशन की सुपर 30 ने भी 18 दिनों में 125 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 12 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 75 करोड़ रुपये, दूसरे में 37 करोड़ रुपये और तीसरे में 12 करोड़ रुपये कमाए। ये फिल्म बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की लाइफ पर बेस्ड है जो आईआईटी-जेईई परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए हर साल 30 गरीब स्टूडेंटस को पढ़ाते हैं। फिल्म बिहार, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री डिक्लेयर कर दी गई है।

'आर्टिकल 15'- आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने भी शानदार कारोबार दर्ज कराया। 28 जून को फिल्म ने 4.79 करोड़ के साथ ओपनिंग की और अपने फर्स्ट वीकएंड में 19.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते आर्टिकल 15 की ओपनिंग थोड़ी सी इफेक्ट जरूर हुई, फिर भी इसने कुल 64 करोड़ का कलेक्शन किया। अनुभव सिन्हा डायरेक्टेड ये फिल्म, बदायूं के एक इंसीडेंट से इंस्पायर्ड है जो दो टीन एज गर्ल्स के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद उन्हें जिंदा पेड़ से लटकाकर मर्डर करने के बारे में था।



'स्पाइडर मैन: फॉर र्फाम होम'-  अब बात हॉलीवुड फिल्मों की करें तो मार्वल की एवेंजर्स: एंडगेम के बाद आई 'स्पाइडर मैन: फॉर र्फाम होम' भी मूवी फैंस को बेहद पसंद आई और हिट साबित हुई। इसने भी इंडियन बॉक्स-ऑफिस पर 100-करोड़ की कमाई की है। एक अनुमान के अनुसार इस फिल्म ने ग्लोबली $ 1 बिलियन का कलेक्शन किया है। इस तरह ये स्पाइडर मैन फ्रैंचाइज़ ऐसा करने वाली पहली फिल्म बन गई है। जॉन वैट्स के डायरेक्शन में बनी  'स्पाइडर मैन: फॉर र्फाम होम' 4 जुलाई को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई। तीन हफ्तों के बाद इसका नेट इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।



'द लायन किंग'- डिज्नी प्रोडेक्शन फिल्म द लायन किंग ने भी 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जॉन फेवर्यू डायरेक्टेड इस फिल्म ने रीलीज के दूसरे सप्ताह के अंत में कुल 114 करोड़ की कमाई की और जंगल बुक के बाद 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली चौथी डिज्नी इंडिया फिल्म बन गई।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk