- यात्रियों के घायल होने का खतरा बढ़ा

BAREILLY:

बरेली जंक्शन पर एस्केलेटर्स और लिफ्ट लगने पर एक बार फिर ग्रहण लग गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए सामान मंगाने के दो वर्ष बाद रेलवे के अधिकारी नींद से जागे तो गड्ढे खोदवाना किसी तरह शुरू किया। ताकि, एस्केलेटर्स और लिफ्ट लगाई जा सके, लेकिन गड्ढे खोदने के बाद अधिकारियों के विचार बदल गए हैं और काम को बीच में ही रूकवा दिए। अब बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म पर खोदे गए गड्ढे यात्रियों के लिए मुसीबत बन गये हैं।

लिफ्ट का स्थान होगा चेंज

बरेली जंक्शन आरपीएफ थाने के सामने लिफ्ट और टिकट रिजर्वेशन की तरफ प्लेटफार्म नम्बर-1 पर एस्केलेटर्स लगाए जाने का प्लान अधिकारियों ने किया था। इसी के तहत दोनों तरफ करीब 10-15 फीट के गड्ढे भी खोदे गए गए हैं। लेकिन अब रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ की तरफ एस्केलेटर्स और दूसरी तरफ लिफ्ट लगाने की सोच रहे हैं। जिसके कारण काम बीच में ही रोक दिया गया है।

बारिश में सामान खराब होने का डर

बता दें कि बरेली जंक्शन पर एस्केलेटर्स और लिफ्ट लगाने के लिए दो वर्ष पहले ही सारा सामान आ चुका है। जो कि, खुले में पड़ा है। ऐसे में बारिश के पानी से लोहे के सामान में जंग लगने का डर है। जंग लगने से लिफ्ट और एस्केलेटर्स के पा‌र्ट्स खराब हो सकते हैं।