-डीएम ने विभिन्न विभागों से मांगी गड्ढा भरने और सड़क दुरुस्त करने की कार्ययोजना

-एनएचएआई समेत नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एमडीए और आवास विकास को आदेश

Meerut : सीएम योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद मेरठ प्रशासन हरकत में आ गया है। डीएम समीर वर्मा ने विभिन्न विभागों को दो दिन में सड़कों के निर्माण और पैचवर्क की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को सभी विभाग रिपोर्ट सौपेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की ओर से 15 जून तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

नगर निगम की सर्वाधिक सड़कें

मेरठ शहर सीमा में सर्वाधिक सड़कें नगर निगम के स्वामित्व में है। बता दें कि 11 प्रमुख सड़कों का रखरखाव नगर निगम के पास है। डीएम ने नगरायुक्त से सभी सड़कों के बारे में यथास्थिति और सुधार की पूर्ण जानकारी मांगी है। बता दें कि शहर सीमा में एमडीए की 1 सड़क, पीडब्ल्यूडी की 9 सड़कें और एनएचएआई के अंडर में 4 प्रमुख सड़के हैं। लिंक रोड का निर्माण और पैचवर्क का कार्य नगर निगम करेगा। सीएम के आदेशों के अनुपालन में डीएम ने सभी विभागों को पैचवर्क से लेकर सड़क निर्माण के निर्देश विभागों को दिए हैं।

ये हैं प्रमुख सड़कें

सड़क विभाग

दिल्ली रोड पीडब्ल्यूडी

हापुड़ रोड एनएचएआई

गढ़ रोड पीडब्ल्यूडी

यूनीवर्सिटी रोड पीडब्ल्यूडी

किला रोड नगर निगम और पीडब्ल्यूडी

वेस्टर्न कचहरी रोड नगर निगम

अहमद रोड नगर निगम

जीरो माइल से लालकुर्ती एनएचएआई

मवाना रोड-एनएचएआई

रुड़की रोड - एनएचएआई

नूरनगर रोड - एमडीए

शताब्दीनगर रोड पीडब्ल्यूडी

बागपत रोड पीडब्ल्यूडी

रोहटा रोड पीडब्ल्यूडी

सरधना रोड पीडब्ल्यूडी

गांधी बाग से कैंट स्टेशन -एमईएस

बिजली बंबा बाईपास पीडब्ल्यूडी

-----

सभी विभागों को सड़क निर्माण और पैचवर्क के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। 15 जून से पहले मेरठ की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा।

-समीर वर्मा, डीएम, मेरठ