नो ट्रिपिंग जोन की कवायद में देरी, रोजाना 7 से 8 घंटे की कटौती जारी

अप्रैल माह तक शहर को कटौती मुक्त करने की समय-सीमा अब मई मीड तक जा सकती है

Meerut. शहर को नो ट्रिपिंग जोन बनाने का दावा कर रहे विद्युत विभाग पर खुद विभाग की लेटलतीफी हावी हो गई है. जिसके चलते अप्रैल माह तक शहर को कटौती मुक्त करने में अभी और समय लग सकता है. हालांकि विभाग का कहना है कि 15 मई तक लाइन अपडेशन का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद पावर सप्लाई में सुधार आएगा. मगर अभी तक एबीसी लाइन वर्क और सब-स्टेशन अपडेशन का काम ही पूरा नहीं हो सका है.

15 मई तक एबीसी केबिल वर्क

पीवीवीएनएल द्वारा गत माह 20 अप्रैल से शहर में एबीसी केबिल वर्क का काम शुरू किया था. 20 अपै्रल से लगातार शहर के पुराने इलाकों में वेयर लाइन और एक्सट्रा सर्किट को एबीसी लाइन में अपडेट किया जा रहा है. जिसके चलते विद्युत विभाग को करीब 650 किलोमीटर एबीसी केबिल लाइन डालनी हैं. जिसमें से करीब 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. ऐसे में शेष काम को पूरा करने के लिए विभाग रोजाना 7 से 8 घंटे की कटौती कर रहा है.

3 डिवीजन में लगातार कटौती

गत 10 दिनों में डिवीजन 5, 3 और 1 के रामलीला ग्राउंड सब-स्टेशन, वेदव्यास पुरी, मलियाना और काजीपुर सब-स्टेशन से जुडे़ क्षेत्रों में सबसे अधिक काम किया गया है. इसके चलते इन सब-स्टेशन से संबंधित इलाकों में लगातार 7 से 8 घंटे की कटौती की जा रही है. हालांकि यह कटौती रोजाना अलग-अलग एरिया में करके काम को पूरा किया जा रहा है.

गत सप्ताह यहां हुई 7 से 8 घंटे कटौती

1 मई- लिसाड़ी, गुप्ता कालोनी, मजिद नगर, टीपीनगर, फूलबाग कालोनी, पुठ्ठा, संजय कालोनी, समर गार्डन.

30 अप्रैल- लिसाड़ी, गुप्ता कालोनी, मजिद नगर, टीपीनगर, फूलबाग कालोनी, पुठ्ठा, संजय कालोनी, दुर्गा पुरम, शहजाद कालोनी, समर गार्डन.

25 अप्रैल- देहली गेट, ब्रह्मपुरी, ईश्वरपुरी, लिसाड़ी, टीपीनगर, विद्यानगर, किशन वाटिका, यादव कालोनी, गायत्री पुरम, समर गार्डन.

24 अप्रैल- देहली गेट, ईश्वरपुरी, शिवपुरी, लिसाड़ी, टीपीनगर, शाहजहां कालोनी, पुठ्ठा, बैंक कालोनी, यादव कालोनी, गायत्री पुरम, समर गार्डन.

23 अप्रैल- देहली गेट, शिवपुरी, ईश्वरपुरी, चंद्रलोक कालोनी, टीपीनगर, शाहजहां कालोनी, पुठ्ठा, बैंक कालोनी, अंबेडकर विहार, समर गार्डन.

आज इन इलाकों में होगी कटौती

देवी अहिल्याबाई, लिसाड़ी गेट

गुप्ता कालोनी

मजीद नगर, मऊ गढ़ी

टीपीनगर चौपला

हंस चौराहा और ज्वाला देवी मंदिर

2, फूलबाग कालोनी

कांशीराम का जोड़ा, टॉवर वाला एरिया, पुठ्ठा

संजय कालोनी, धर्मकांटा

60 फुटा रोड, शहजाद कालोनी

एम मिनार मस्जिद, समर गार्डन

हमारी कोशिश है कि 15 मई तक लाइन का काम हर हाल में पूरा हो जाए. लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अलग-अलग कालोनियों में कटौती की जा रही है. लगातार किसी भी कालोनी में कटौती नहीं हो रही है.

संजीव राणा, एस ई

हर साल बिजली कटौती गर्मियों में बढ़ जाती है. भले ही लाइन का बहाना हो या ओवरलोड के कारण. मगर बिजली सुचारु नहीं हो पा रही है.

हसन जैदी

लाइट तो रोजाना 5 से 6 घंटे के लिए कट रही है. जिन इलाकों मे काम नहीं चल रहा है, वहां भी कट लग रहा है.

असलम खान

लगातार लाइट कट जाए तो कोई परेशानी नहीं लेकिन बार-बार छोटे-छोटे कट लगते हैं उससे परेशानी होती है. यह व्यवस्था पूरी गर्मी रहती है.

जीशान