ranchi@inext.co.in

RANCHI : झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चीफ जस्टिस पद के लिए जस्टिस पटेल के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार के पास भेज दी है. दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन इसी साल सात जून को रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायरमेंट के बाद जस्टिस पटेल चीफ जस्टिस का पदभार संभालेंगे.

2004 में बने गुजरात हाईकोर्ट के जज
जस्टिस धीरुभाई नारणभाई पटेल ने 28 जुलाई, 1984 को गुजरात हाई कोर्ट से वकालत की शुरुआत की. इसके बाद वर्ष 2004 में वे गुजरात हाईकोर्ट के जज बने. 2009 में जस्टिस पटेल का झारखंड हाई कोर्ट में तबादला कर दिया गया. जस्टिस डीएन पटेल को तीन बार एक्टिंग चीफ जस्टिस बनने का गौरव प्राप्त है.

एलएलबी में हासिल किया था फर्स्ट रैंक
13 मार्च, 1960 को गुजरात में जन्मे जस्टिस धीरुभाई नारणभाई पटेल ने वर्ष 1984 में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. अहमदाबाद के एलए शाह कॉलेज से वर्ष 1986 में प्रथम श्रेणी में प्रथम रैंक के साथ उन्होंने एलएलएम की डिग्री ली. इन्हें गुजरात उच्च न्यायालय में केंद्र की ओर से सिविल, आपराधिक और संवैधानिक मामलों के साथ-साथ आबकारी और कस्टम मामलों में प्रैक्टिस का लंबा अनुभव हासिल है.