आई फॉलोअप

-साथियों ने भी पुलिस पर उसको फर्जी फंसाने का आरोप लगाया, कहा नहीं कर सकता हत्या

-आज धरना देकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे, आईजी से भी करेंगे शिकायत

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : किदवईनगर के रेहान हत्याकांड का संदिग्ध गुडवर्क पुलिस की गले की फांस बन सकता है। अभी तक इस कांड में फंसे बीसीए स्टूडेंट का परिवार ही उसके निर्दोष होने का दावा कर रहा था, लेकिन अब साथी स्टूडेंट भी उसके निर्दोष होने का हवाला दे रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपने साथी पर पूरा भरोसा है। वे इतना घिनौना और खौफनाक काम नहीं कर सकता है। उसे फर्जी फंसाया जा रहा है। वे उसको छुड़ाने के लिए उसके परिवार के साथ आन्दोलन करेंगे, जिसकी शुरुआत वे शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में धरना देकर करेंगे।

एसओ पर फंसाने का आरोप

रेहान हत्याकांड में पुलिस ने बीसीए स्टूडेंट मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस का दावा है कि उसने कुकर्म का विरोध करने पर रेहान का कत्ल किया है, लेकिन वो खुद को बेकसूर बता रहा है। उसने बाबूपुरवा सर्किल के एक एसओ पर फर्जी फंसाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उसके साथी स्टूडेंट ने भी मीडिया के सामने आकर उसे फर्जी फंसाए जाने का आरोप लगाया है। उनके साथियों का कहना है कि वे मोहित को सालों से जानते हैं। वो चींटी तो मार नहीं सकता तो फिर इतना खौफनाक काम कैसे कर सकता है? पुलिस से कोई गलती हुई है या फिर पुलिस ने जानबूझकर अपनी बला टालने के लिए उसे फंसा दिया है। उन्होंने पुलिस की निष्पक्ष जांच कराकर साथी को छोड़ने की मांग की है। वहीं, पीडि़त परिवार ने दोबारा बाबूपुरवा सर्किल के एक एसओ पर बेटे को फंसाने का आरोप लगाया। पिता भगवानदीन का कहना है कि वे शनिवार को परिवार और बेटे के साथियों के साथ धरना देकर जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे।