पुराने घर में ट्रूडियू की वापसी
विशेषज्ञों के अनुसार बीते एक दशक के सबसे रोचक मुकाबलों में से एक बताए जा रहे कनाडा के हाउस ऑफ कामंस के चुनावों में लिबरल नेता जस्टिन ट्रूडियू विजयी रहे हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की हार के बाद ट्रूडियू का प्रधानमंत्री कार्यालय और आवास में लौटना घर वापसी जैसा है। जस्टिन पूर्व प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडियू के बेटे हैं और अपने बचपन के करीब 12 साल कनाडा के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 24 ससेक्सन ड्राइव में बिता चुके हैं। 

Justin Trudeau with wife

हार्पर ने पार्टी प्रमुख का पद भी छोड़ा
इससे पूर्व 56 वर्षीय हार्पर ने पराजय की स्थिति में सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी का प्रमुख पद छोडऩे की भी घोषणा कर दी थी और उन्होंने हार के बाद ये पद छोड़ दिया है। इन चुनावों में वोट डालने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। देर रात मतों की गिनती शुरू हो गई थी। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी और मुख्य विपक्षी दल लिबरल पार्टी के बीच ही बताया जा रहा था। चुनाव पूर्व कई सर्वेक्षणों में लिबरल पार्टी को कंजरवेटिव पाटी पर नौ फीसद तक की बढ़त दिखाई गई थी। सबसे करीबी मुकाबला सीटीवी-ग्लोब के सर्वेक्षण में दिखाया गया जिसके अनुसार लिबरल को 39.1, कंजरवेटिव को 30.5 और न्यू डेमोक्रेट को 19.7 फीसद तक मत मिल रहे थे। वैसे मतदान से पहले कनाडा के कार उद्योग के जाने-माने नाम नव भाटिया ने मतदाताओं से प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर का समर्थन करने की अपील की थी।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk