JAMSHEDPUR: लोयोला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में शनिवार को वर्ष 2018 का टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस (टीईईपी) पुरस्कारों को प्रदान किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ। के कस्तूरीरंगन, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ। जेजे ईरानी, जुस्को एमडी तरुण डांगा, जैम फाउंडेशन के चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन विजेता स्कूलों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया। इस बार इस अवार्ड के तहत सबसे प्रमुख अवार्ड डॉ। जेजे ईरानी अवार्ड तारापोर एग्रिको स्कूल के पास ही रह गया। यह एकमात्र स्कूल बना जिसने 600 से अधिक प्राप्त किया। वर्ष 2017 में भी इस स्कूल को डॉ। जेजे ईरानी अवार्ड प्राप्त हुआ था। शिक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए 550 से 599 अंक हासिल कर केरला पब्लिक स्कूल कदमा विजेता बनी। 500 से 549 अंक प्राप्त कर जुस्को स्कूल साउथ पार्क शिक्षा में उत्कृष्टता के अद्वितीय उपलब्धि के पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं बाग-ए-जमशेद को 450-499 अंक प्राप्त कर अपना स्थान बरकरार रखा। एआइडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस बारीडीह, बारीडीह हाईस्कूल को 400-449 अंक पहली बार हासिल किया।

मालूम हो कि इस अवार्ड के लिए 900 पूर्वी सिंहभूम जिला के 900 स्कूलों ने भाग लिया। स्कूलों में शैक्षणिक विकास को गति देने के लिए यह अवार्ड प्रदान किया जाता है। एक हजार अंक के आधार पर अंको का मूल्यांकन किया गया।

इन स्कूलों को मिले ये पुरस्कार

1. इक्विप : बारीडीह हाईस्कूल, एआईडब्ल्यूसी बारीडीह, केपीएस गम्हरिया

2. डेयर टू ट्राई : काशीडीह हाईस्कूल

3. गुड प्रैक्टिस एडोप्टेशन : गुलमोहर हाईस्कूल टेल्को, जुस्को स्कूल कदमा, आरएमएस हाईस्कूल खूंटाडीह।

4. इनोटीचिंग : जुस्को स्कूल साउथपार्क, तारापोर स्कूल एग्रिको, एबीएमपीए हाई स्कूल राहड़गोड़ा, सामुदायिक उच्च विद्यालय बारेगोड़ा, विद्या सागर उच्च विद्यालय बामनगोड़ा।

5. पंख : एआइडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस बारीडीह, संत नंदनाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला, विवेक विद्यालय छोटागोविंदपुर, सामुदायिक उच्च विद्यालय बारेगोड़ा, विद्यासागर उच्च विद्यालय वामनगोड़ा।

6. आउटस्टैंडिंग एक्टिविटी क्लब : जेएच तारापोर स्कूल धतकीडीह, तारापोर स्कूल एग्रिको, संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला, विद्या सागर उच्च विद्यालय वामनगोड़ा।

7. टीचर्स अवार्ड : जुस्को स्कूल कदमा की आनंदिता रॉय, जीवीएन लक्ष्मी, केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया अमोल दुबराज।

8. पर्ल : बारीडीह हाईस्कूल, जुस्को स्कूल साउथपार्क, तारापोर स्कूल, चिन्मया साउथपार्क, गोपबंधु विद्यापीठ, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका, मध्य एवं उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर, प्राइमरी स्कूल व्यांगबिल, प्राइमरी स्कूल केडो, संत नंदलाल विद्या मंदिर घाटशिला, टिनप्लेट यूनियन इंटर महाविद्यालय।