कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी जबदस्त एक्टिंग से फेमस एक्ट्रेस मोना सिंह जल्द ही एक और वेब सीरीज 'काला पानी' में नजर आएगी। आशुतोष गोवारिकर और मोना सिंह की इस सरवाइवल ड्रामा वेब सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद अब फैंस भी इस पर अपने कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इससे पहले इस सीरीज का प्रोमो वीडियो जारी किया गया था, जिसमें इसकी रिलीज डेट का भी जिक्र किया गया था। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हैरान कर देने वाली यह सीरीज आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी।

स्टोरी कालापानी में सर्वाइवल पर बेस्ड
काला पानी का यह ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है, जिसमें कुछ लोग बुरी तरह से फंस जाते हैं। इसके ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे लोग अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के काला पानी में सर्वाइव करते हैं। इससे ये तो क्लियर है कि वेबसीरीज की कहानी अंडमान और निकोबार आइलैंड के कालापानी में सर्वाइवल पर बेस्ड है। ट्रेलर में आप देखेंगे कि द्वीप पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। यहां एक रहस्यमयी सी बीमारी फैली है, जिसमें कुछ लोगों के मुंह से खून आ रहा है और वो खून काला है। एक जर्नलिस्ट इस रहस्यमयी घटना को कवर करने के लिए अंडमान जा रहा है। कहानी में एक पुलिस वाला भी है जो किसी भी तरह अंडमान से निकलकर जान बचाना चाहता है। बता दें वेबसीरीज 'काला पानी' में मोना सिंह एक डॉक्टर का रोल प्ले कर रही हैं।

वेबसीरीज में मोना एक डॉक्टर
ट्रेलर में लाखों लोग इस रहस्यमयी खतरे में फंसे नजर आ रहे हैं। लड़ाई सर्वाइवल की है और जिन्दा रह पाना मुश्किल है। बहुत से लोगों के बच्चे और परिवार इस खतरे में हैं और ऐसा लगता है कि अंडमान से निकलना नामुमकिन हो गया है। मोना सिंह की यह वेब सीरीज 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह सीरीज समीर सक्सेना और अमित गोलानी के डायरेक्शन में बनी है। इस सीरीज में मोना सिंह के साथ आशुतोष गोवारिकर, आरुषि शर्मा, अमेय वाघ, राधिका मेहरोत्रा, चिन्मय मंडलेकर और पूर्णिमा इंद्रजीत जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk