राधे मां को आदमी औरत के लिए दोहरे मानदंडों का शिकार बताया
सिंगर सोनू निगम अब पुलिस जांच की शिकार स्यंभू देवी राधे मां के बचाव में आ गए हैं। उन्होंने इस मामले को आदमियों और औरतों के बीच असमानता बताया है।


सोनू को कहना है कि किसी के मिनी स्कर्ट पहनने से उसके बारे में राय बना लेना गलत है। उन्होंने कहा कि काली मां को राधे मां से भी कम कपड़ो में चित्रित किया जाता है लेकिन इस देश में एक महिला के खिलाफ उसके कपड़ो की वजह से केस दर्ज कराया जाता है।


नागा साधुओं को भी बनाया निशाना
सिंगर ने आगे कहा कि पुरुष साधु नग्न अवस्था में घूम सकते हैं लेकिन रेप का आरोप लगने के बाद ही उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाता है। इतना ही नहीं सोनू निगम ने कहा कि इसके लिए उन अनुयायियों पर मामला दर्ज करना चाहिए जो इन लोगों को भगवान मानने लगते हैं। खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली इलाके में केस दर्ज किया गया है। उन पर लोगों प्रताड़ित करने का आरोप है।

 

राधे मां का क्या होगा ये पता नहीं लेकिन इन सारे ट्वीटस के बाद सोनू पर कई संगठनों की निगाहें टेढ़ी हो रही हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि सब ओर राधे मां को सर्पोट ही मिल रहा हो इससे पहले टीवी सलेब्रिटी डाली बिंद्रा ने, जो पहले राधे मां की अनुयायाी थीं, उनसे जान का खतरा बताया है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk