टोरंटो (पीटीआई)। डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर के विवादों के बीच कनाडा के आगा खान म्यूजियम के अधिकारियों ने कहा है कि वह हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों को ठेस पहुंचाने के लिए उन्हें खेद है और ओटावा में भारतीय मिशन के आग्रह के बाद डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर को हटा दिया गया है। ट्विटर पर हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए म्यूजियम ने एक बयान में कहा कि उन्हें इस बात का गहरा खेद है कि काली के पोस्टर ने उन्हें अनजाने में हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों का अपराधी बना दिया।

अंडर द टेंट के लिए बनायी गयी है डॉक्यूमेंट्री

टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी की परियोजना के तहत अलग- अलग संस्कृति को समझने के लिए आगा खान म्यूजियम में 2 जुलाई, 2022 को म्यूजियम में यह परियोजना आयोजित की गई थी। विविध धार्मिक अभिव्यक्तियों और आस्था समुदायों का सम्मान उस मिशन का एक अभिन्न अंग है। म्यूजियम को गहरा खेद है कि 'अंडर द टेंट' के 18 लघु वीडियो में से एक और इसके साथ सोशल मीडिया पोस्ट ने अनजाने में हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों को अपमानित किया है। अब डॉक्यूमेंट्री म्यूजियम में नहीं दिखाई जा रही है।

भारतीय उच्चायोग ने किया था आग्रह

म्यूजियम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओटावा में भारतीय उच्चायोग द्वारा सोमवार को कहा गया था कि उसे कनाडा में हिंदू समुदाय के नेताओं से शिकायत मिली थी कि फिल्म के पोस्टर पर "हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण हो रहा है। टोरंटो में हमारे महावाणिज्य दूतावास ने कार्यक्रम के आयोजकों को इन चिंताओं से अवगत कराया है। हमें यह भी बताया गया है कि कई हिंदू समूहों ने कार्रवाई करने के लिए कनाडा में अधिकारियों से संपर्क किया है।

मैं अपनी आवाज का इस्तेमाल करती रहूंगी

तमिलनाडु के मदुरै में जन्मी मणिमेकलई ने सोमवार को कहा कि वह जिंदा रहने तक निडर होकर अपनी आवाज उठाती रहेंगी। मणिमेकलाई ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा कि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। जब तक मैं जीवित हूं, मैं एक ऐसी आवाज के साथ रहना चाहती हूं जो बिना किसी डर के मेरे विश्वास को बोलती रहे। अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे दिया जा सकता है। लीना ने जवाब में कहा कि फिल्म एक शाम टोरंटो शहर की सड़कों पर काली के टहलने के दौरान की घटनाओं के बारे में है। अगर वे फिल्म देखते हैं, तो वे 'अरेस्ट लीना मणिमेकलाई' के बजाय 'लव यू लीना मणिमेकलाई' हैशटैग लगाएंगे।

International News inextlive from World News Desk