भोपाल (एएनआई)। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है।डॉक्यूमेंट्री काली अपने पोस्टर से विवादों में घिरती जा रही है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री एचएम नरोत्तम मिश्रा ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मां काली का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर पोस्टर नहीं हटाए गए तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम एफआईआर दर्ज करने के लिए कहेंगे। हम एमपी में इस फिल्म को बैन करने के बारे में भी सोचेंगे।
लीना मणिमेकलाई फंसी संकट में
डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर इसलिए विवादों में आया क्योंकि पोस्टर में एक महिला जिसने हिंदु देवी काली की पोशाक पहनी है और पोस्टर में सिगरेट पीती नजर आ रही है। इसी के साथ पोस्टर के बैकग्राउंड में एलजीबीटी समुदाय का झंडा भी दिखाई दे रहा है। इस बीच फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई अपनी डॉक्यूमेंट्री 'काली' के एक पोस्टर से धार्मिक भावनाओं को आहत करने कारण कानूनी संकट में आ गई है। लीना के खिलाफ कई थानों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पोस्टर में देवी काली का इस प्रकार का चित्रण सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छा नहीं लगा, जिसके बाद कई यूजर पोस्टर को वापस लेने की मांग करने लगे। कुछ ने तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की और ट्विटर पर हैशटैग 'अरेस्ट लीना मणिमेकल' ट्रेंड करा दिया।

National News inextlive from India News Desk