नई दिल्ली (एएनआई)। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के 2 जुलाई के विवादित ट्वीट को हटा दिया है। इससे पहले लीना ने एक ट्वीट के जरिए डाक्यूमेंट्री 'काली' का पोस्टर रिलीज किया था, जिसे लेकर देश में कोहराम मच गया था, दरअसल पोस्टर में एक महिला देवी काली की पोशाक पहने सिगरेट पीती नजर आ रही थी। इसके बाद पोस्टर को लेकर लोगों में गुस्सा फूटने लगा। लीना के दूसरे विवादित पोस्ट को डिलीट करने के बाद ट्विटर की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए लीना ने एक ट्वीट में पूछा कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नफरत फैलाने वालों के पोस्ट को भी रोकेगा।

मृत्यु की देवी है काली

लीना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। क्या ट्विटर नफरत फैलाने वालों के ट्वीट को रोक देगा ? इन लोलाइफ ट्रोल्स ने ट्वीट किया और वही पोस्टर फैलाया जो उन्हें आपत्तिजनक लगता है। काली को लिंच नहीं किया जा सकता। काली का बलात्कार नहीं किया जा सकता। काली को नष्ट नहीं किया जा सकता। वह मृत्यु की देवी है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर ने वास्तव में ट्वीट को कब हटाया।

ट्वीटर ने की कारवाई

लीना के ट्वीट को हटाते हुए ट्वीटर ने ट्वीट किया कि लीना के इस ट्वीट को कानूनी मांग के जवाब में भारत में रोक दिया गया है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि देवी काली पर उनकी टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया था। भोपाल में मोइत्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295ए के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।

National News inextlive from India News Desk