कबड्डी ने बनाया करोड़पति

अब तक हमने क्रिकेट खिलाडि़यों की कमाई और उनको मिलने वाली इनामी राशि को देखकर ताज्जुब किया है. हालांकि फुटबॉल और अन्य पॉपुलर खेलों जैसे टेनिस, गोल्फ और ऑटो स्पोर्ट्स में इनामी राशि क्रिकेट से कहीं ज्यादा होती है.  लेकिन इंडिया में अब कबड्डी खेलने वालों की कमाई की भी चर्चा होना शुरू हो सकती है. गौरतलब है कि इस खेल में मध्यवर्गीय परिवारों के लड़के भाग ले रहे हैं और वह एक अच्छी राशि कमा रहे हैं. इस बारे में वेव कबड्डी लीग में भाग ले रहे खिलाडि़यों में से एक खिलाड़ी लवरूप ने बताया है कि वे कनाडा, नॉर्वे, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, फ्रांस और इटली में खेल चुका हुं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें कबड्डी क्लब से खेलने के लिए 6-6 लाख रुपये मिलते हैं.

वेव वर्ल्ड कबड्डी लीग बनाएगी करोड़पति

कबड्डी खिलाड़ी लवरूप ने बताया कि वेव वर्ल्ड कबड्डी में खेलने के लिए प्लेयर्स को 1.5 करोड़ रुपये की सेलरी मिल रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस लीग ने उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करवाई है. लवरूप के अलावा एक खिलाड़ी नवरूप ने बताया कि इस लीग में ज्यादा कमाई के साथ बड़े स्टार्स के साथ खेलने का मौका मिलता है. इस लीग को उन्होंने एक बड़ा अनुभव बताया. गौरतलब है कि नवरूप

जर्मनी की टीम से खेल रहे हैं. इनके अलावा एक पाकिस्तानी पहलवान अबेदुल्ला ने बताया कि वह पाकिस्तान में 12 से 22 साल के लड़कों को ट्रेन करते हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने कबड्डी को अपना प्रोफेशन चुना. इस बारे में ब्रिटिश खिलाड़ी ने कहा कि वह पूरी अमेरिका, कनाडा और पूरे यूरोप में खेल चुका हुं और इस लीग से कबड्डी एक बड़े लेवल पर पहुंच गई है.

Hindi News from Sports News Desk