आयोजन

- स्टेडियम में आज शुरू होगा खिलाडि़यों का ट्रायल

- नीलामी में छह टीमों को होगा चयन

Meerut : मेरठ में आईपीएल की तर्ज पर कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। 21 व 22 मई को इसके लिए खिलाडि़यों का ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए अईपीएल की तरह ही कबड्डी खिलाडि़यों की नीलामी होगी। हालांकि लीग कब से शुरू होगी इसकी डेट अभी निश्चित नहीं हो पाई है।

खिलाडि़यों के चार वर्ग

शनिवार व रविवार को कबड्डी लीग के लिए होने वाले ट्रायल में खिलाडि़यों को चार वर्गो में बांटा जाएगा। इसके बाद इन चारों वर्गो में से खिलाडि़यों का टीम के लिए चयन होगा।

छह टीमें लेंगी लीग में हिस्सा

कबड्डी लीग में छह टीमें बनाई जाएंगी। चार वर्गो में जो खिलाड़ी बांटे जाएंगे, उनमें से ही सभी वर्गो के खिलाड़ी को लेकर बैलेंस टीम बनाई जाएगी।

स्पांसर उठाएंगे खर्चा

कबड्डी एसोसिएशन के अनुसार छह टीम बनाई जाएंगी। इन टीमों का खर्चा स्पांसर द्वारा उठाया जाएगा। कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश कौशल ने बताया कि शनिवार व रविवार को इसका ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल में 60 से 70 खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। इन खिलाडि़यों को चार वर्गो में बांटा जाएगा। इन्हीं वर्गो में से ही बैलेंस टीम बनाई जाएगी। जल्द ही इसकी डेट भी निश्चित कर दी जाएगी।