RANCHI: झारखंड के कलाकारों को एक मंच देने के लिए राज्य के कला संस्कृति विभाग ने सकारात्मक पहल शुरू की है, जहां उनके हुनर को मुकाम दिया जा सके। इसके तहत 7 अगस्त की शाम को बॉलीवुड में सूफियाना अन्दाज के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर झारखंड के कलाकारों को टिप्स देंगे। साथ ही उनसे सीधी बात भी करेंगे। इसके लिए आड्रे हाउस में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विभाग की ओर से पूरे झारखंड से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।

कलाकारों को मिलेगा मंच, बनेगी पहचान

कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि झारखंड की संस्कृति को नई पहचान दिलाई जाए। विभाग की ओर से इसी प्रकार के कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत की जा रही है, ताकि गायन, नृत्य व अदाकारी के क्षेत्र के विभिन्न बॉलीवुड शख्सियतों से झारखंड के कलाकार रूबरू हो सकें और कला की बारीकियां सीख सकें।

वर्जन

आर्ट एंड कल्चर विभाग की ओर से 7 अगस्त को आड्रे हाउस में कैलाश खेर से स्थानीय कलाकार सीधी बात करेंगे। विभाग की ओर से एक नई सीरिज शुरू की गई है, ताकि झारखंड के कलाकारों का उत्साहव‌र्द्धन किया जा सके।

- अशोक कुमार, निदेशक, कला एवं संस्कृति विभाग