उज्जैन (पीटीआई)। उज्जैन में प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर पर बने मेगा कॉरिडोर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर मशहूर सिंगर कैलाश खेर भगवान शिव को समर्पित एक गाना गाएंगे। गाने के बोल हैं 'जय श्री महाकाल'। इसकी रचना खुद कैलाश खेर ने की है। राज्य के संस्कृति विभाग और महाकालेश्वर मंदिर ने इससे पहले ट्विटर पर संयुक्त रूप से गाने का एक पोस्टर जारी किया था।

11 अक्टूबर को होगा उद्घाटन
पीएम मोदी 11 अक्टूबर को राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 200 किलोमीटर दूर 856 करोड़ रुपये की लागत वाली महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण को लोगों को समर्पित करेंगे। अधिकारियों ने कहा,"प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को समर्पित किए जाने वाले 'महाकाल लोक' के उद्घाटन के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। उज्जैन पहुंचने के बाद, वह अपने काफिले में मंदिर परिसर में जाएंगे, और महाकालेश्वर में 'पूजा' करेंगे।'

शिव को समर्पित गाने
परियोजना को अंजाम देने वाली उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इसके बाद वह नए गलियारे के मुख्य द्वार 'नंदी द्वार' जाएंगे और गलियारे का उद्घाटन करेंगे। जैसे ही वह गलियारे से यात्रा करेंगे, कलाकार मार्ग के साथ प्रदर्शन करेंगे। "बाद में, उसी दिन एक भव्य कार्यक्रम में, जाने-माने गायक कैलाश खेर भगवान शिव को समर्पित एक विशेष गान 'शिव स्तुति' प्रस्तुत करेंगे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि खेर अपनी टीम कैलासा के साथ प्रस्तुति देंगे।

पीएम मोदी लाॅन्च करेंगे गाना
राज्य के प्रचार विभाग द्वारा जारी किए गए लगभग 2 मिनट लंबे वीडियो में खेर को जनता को संबोधित करते हुए दिखाया गया है और दावा किया गया है कि गाना भी पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया जाएगा। 'तेरी दीवानी' फेम गायक कैलाश अतीत में 'बम बम', 'शिवोहम' और 'देवों के देव' जैसे गाने गा चुके हैं, जो भगवान शिव की पूजा में गाए जाते हैं।

National News inextlive from India News Desk