- यूपी में फिर होगी भाजपा और सपा-बसपा के बीच कांटे की टक्कर

- सांसद हुकुम सिंह और विधायक लोकेंद्र सिंह की मृत्यु के बाद उपचुनाव

LUCKNOW :

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर से भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह की मृत्यु के बाद रिक्त हुई इन सीटों पर आगामी 28 मई को मतदान होगा। आगामी तीन मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, जबकि 10 मई तक उम्मीदवारों को नामांकन करना होगा। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों को जांचा जाएगा। नामांकन वापस लेने की तिथि 14 मई निर्धारित की गयी है। वहीं मतगणना 31 मई को होगी।

हार का बदला लेगी भाजपा

लोकसभा और विधानसभा की अपनी सीटों को बचाने के लिए भाजपा को एक बार फिर सपा-बसपा से कड़ा मुकाबला करना होगा। ध्यान रहे कि इससे पहले गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को दोनों सीटें गंवानी पड़ गयी थी जिससे पार्टी संगठन को गहरा झटका लगा था। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ को यह स्वीकारना पड़ा था कि अति-आत्मविश्वास की वजह से दोनों सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ गया। इन परिस्थितियों में साफ है कि भाजपा अब इन दो सीटों को किसी भी हालत में गंवाने को तैयार नहीं है। जल्द ही लोकसभा चुनाव भी होने है लिहाजा भाजपा सपा-बसपा गठबंधन से हार का बदला लेगी। सूत्रों की मानें तो इन दोनों ही सीटों पर पूर्व सांसद और विधायक के परिजनों को ही प्रत्याशी बनाया जा सकता है। वहीं सपा भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है, क्योंकि राज्यसभा चुनाव में शिकस्त मिलने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसी भी उपचुनाव में हिस्सा लेने से मना कर दिया था और कार्यकर्ताओं को सीधे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा था। इससे साफ है कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव की तरह बसपा अपने वोट सपा प्रत्याशी को ट्रांसफर कर सकती है।