पूरे स्टेट में मात्र दो डिस्ट्रिक स्पोट्र्स ऑफिसर के बदौलत ही खेल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि झारखंड में कैसे स्पोट्र्स कल्चर डवलप होगा?

पाइका भी है फेल्योर

झारखंड में स्पोट्र्स को डवलप करने के लिए पंचायत लेवल पर पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान के तहत पायका स्टार्ट किया गया था। इसका मेन मोटो ग्रास रूट लेवल पर  अवलेवल फैसिलिटी का यूटिलाइजेशन करते हुए बेहतर स्पोट्र्स पर्सन तैयार करना था। लेकिन यह उम्मीदों की कसौरी पर खरा नहीं उतर सका।

दो के भरोसे 24 जिले

डिस्ट्रिक्ट में स्पोट्र्स एक्टिविटी को प्रमोट करने के लिए हर डिस्ट्रिक्ट में एक डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स ऑफिसर का पोस्ट था। झारखंड के 24 जिलों में मात्र दो ही स्पोट्र्स ऑफिसर हैं, जिनमें से एक ऑफिसर को 16 दूसरे ऑफिसर को 8 जिले की जिम्मेवारी मिली है।

6 महीने में होंगे रिटायर्ड

ईस्ट सिंहभूम के स्पोट्र्स का प्रभार सरवर इमाम को मिला है इनके पास ईस्ट सिंहभूम समेत 8 डिस्ट्रिक के स्पोट्र्स को संवारने की जिम्मेवारी है। सरवर इमाम भी 6 मंथ बाद रिटायर्ड होंगे।

12 साल से बंद है वेकेंसी

12 साल से गर्वनमेंट द्वारा डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स ऑफिसर पोस्ट के लिए कोई सेवा नियमावली नहीं बनी है। इससे अभी तक डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स ऑफिसर के पोस्ट के लिए कोई वेकेंसी नहीं निकाली जा

सकी है।

---

झारखंड के कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य के सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह से आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने स्टेट में स्पोट्र्स डेवलपमेंट पर बात की। पेश है इसके प्रमुख अंश

सवाल: स्टेट में 12 साल में डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स ऑफिसर की कोई बहाली क्यों नहीं हुई है?

जवाब: बिहार के समय से ही यहीं स्थिति है। झारखंड बनने के बाद खेल सेवा नियमावली नहीं बनने से अभी तक नए पोस्ट के लिए कोई वेकेंसी नहीं निकाली गई है।

सवाल: दो ऑफिसर से स्पोट्र्स का डवलपमेंट कैसे होगा?

जवाब: यह सही है कि यहां अभी दो ही स्पोट्र्स ऑफिसर हैं। अभी दोनों के ही जिम्में पूरा स्टेट है। हम कोशिश में लगे हैं। जल्द ही इस दिशा में काम होगा।

सवाल: ईस्ट सिंहभूम के प्रभारी के रिटायर्ड होने पर हालात कैसे संभलेंगे?

जवाब: यह बात सही है कि सरवर इमाम 6 महीने बाद रिटायर्ड होंगे। ऐसे में एक अधिकारी के जिम्मे पूरे स्टेट का काम होगा। इससे काम तो प्रभावित होगा।

सवाल: नए पोस्ट के लिए कब तक बहाली की उम्मीद है?

जवाब: अभी हम लोग डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स ऑफिसर पोस्ट के लिए सेवा नियमावली तैयार कर रहे हैं। काम अंडर प्रोसेस है। कार्मिक विभाग से भी सलाह ली जा रही है। सेवा नियमावली तैयार होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।