कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kamal Haasan Birthday: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले कमल हासन की एक्टिंग की तो दुनिया दीवानी है। सिर्फ नेशनल लेवल पर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी उनको पहचान मिली है। आइये जानते हैं कमल हासन के इन आईकॉनिक रोल के बारे में जो आज भी फैंस के दिलों में बसे हैं।

दशावतारम (2008): अगर बात करें कमल हासन की कमाल फिल्मों की, तो इसमें उनकी हिट फिल्म दशावतारम का होना तो तय है। इस फिल्म में उनका रोल काफी बारीकी के साथ यूनिक स्टाइल में लिखा गया था। इस फिल्म को फैंस का काफी प्यार भी मिला था।

हे राम (2000): कमल हासन की फिल्म हे राम भी एक हिट साबित हुई थी। फैंस को इस फिल्म में सबसे ज्यादा उनका साकेत राम रोल भाया था। ये रोल उनके द्वारा निभाए गए आईकॉनिक रोल में से एक है। कमल हासन का ये कैरेक्टर फैंस के दिलों में आज भी बसा हुआ है।

अव्वै शण्मुघी (1996): इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जा चुका है। हिन्दी भाषा में इस फिल्म का नाम 'चाची 420' है, इस फिल्म को हर एक भाषा में काफी ज्यादा प्यार मिला है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी।

इंडियन (1996): इस फिल्म के कमल हासन के सेनापति वाले रोल ने उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड दिलाया था। इस फिल्म के जरिए ही भारत ने ऑस्कर में एंट्री की थी। बता दें कि अब जल्द ही इस फिल्म का अगला पार्ट यानी की इंडियन 2 रिलीज होगी।

सदमा (1983): कमल हासन स्टारर फिल्म सदमा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके साथ श्रीदेवी भी लीड रोल में नजर आई। इस फिल्म में एक लड़की पर बेस्ड है जो कार दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के बाद सब कुछ भूल जाती है। अब उस लड़की को सिर्फ अपना बचपन ही याद होता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk