-पेशवाई को लेकर किन्नर अखाड़े में शुरू हो चुकी हैं तैयारियां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज कुंभ में पहली बार शामिल हो रहे किन्नर अखाड़े के महंत पेशवाई की तैयारियों में जुटे हैं। किन्नर अखाड़े की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों और साधु संतों को पेशवाई में शामिल होने का न्योता भेजने का क्रम शुरू हो गया है। बुधवार को किन्नर अखाड़ा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने सबसे पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के आश्रम पहुंचकर उनको पेशवाई में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। इस दौरान उन्होंने अन्य अखाड़ों के महंत को भी प्रयागराज की धरती पर पहली बार कुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े की हो रही पेशवाई में शामिल होने की अपील की।

कमिश्नर से मिलकर दिया निमंत्रण

साधु संतों के साथ ही किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर उन्हें पेशवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल के कार्यालय पहुंचकर उनको निमंत्रण पत्र देने के साथ ही अन्य अधिकारियों को भी शामिल होने की बात कही। इसके साथ ही किन्नर अखाड़े की ओर से पेशवाई में शामिल होने के लिए जगदगुरु स्वामी वासुदेवानंद महराज, महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, मेलाधिकारी कुंभ विजय किरन आनंद, डीआईजी कुंभ केपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों व संतों को पेशवाई में शामिल होने का निमंत्रण पत्र दिया। किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने बताया कि पहली बार प्रयागराज पर होने वाले कुंभ में किन्नर अखाड़ा अपनी पेशवाई निकाल रहा है। ऐसे में सभी को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा है। ताकि लोगों को किन्नर अखाड़े के साथ जुड़ने और उनके कार्यो के बारे में जानने का अधिक से अधिक मौका मिल सके।