कानपुर। यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को दिवंगत कमलेश तिवारी के घर पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। हम कमलेश तिवारी के परिवार के साथ खड़े हैं और अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। वहीं हम मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे और हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग करेंगे।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दिलाया है न्याय का पूरा
वहीं इससे पहले रविवार को लखनऊ में कमलेश तिवारी की मां कुसुमा देवी, पत्नी किरण देवी और पुत्र सत्यम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की थी। सीएम ने भी पीड़ित परिवार को न्याय का भरोषा दिलाया था। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की यूपी की राजधानी में दिन दहाड़े नृशंस हत्या के मामले में जांच चल रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।

गिरफ्तारी के लिए 2.5 लाख रुपये का इनाम रखा गया

यूपी पुलिस ने सोमवार को कथित रूप से शामिल दो संदिग्धों अशफाक और मोइनुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए 2.5 लाख रुपये का इनाम रखा है। दोनों संदिग्धों अशफाक और मोइनुद्दीन की तस्वीरें और उनके स्केच भी जारी किए हैं। बता दें कि कि हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े 18 अक्टूबर को लखनऊ में नृशंस हत्या की गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे घटनास्थल से भाग गए थे।

 

National News inextlive from India News Desk