कानपुर।  हिंदू महासभा नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के शुक्रवार को लखनऊ में दिन दहाड़े हुए मर्डर में अब तक 3 लोग हिरासत में लिए जा चुके है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक यूपी के डीजीपी, ओपी सिंह ने बताया कि यूपी और गुजरात पुलिस की एक ज्वाइंट टीम ने 3 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इनके नाम मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, और खुर्शीद अहमद पठान हैं। वहीं दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया है।


जरूरत पड़ी तो हम उन्हें रिमांड में लेंगे

डीजीपी ओपी सिंह ने यह भी कहा कि शुरुआती पूछताछ में, हिरासत में लिए गए तीन लोगों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। जरूरत पड़ी तो हम उन्हें रिमांड में लेंगे, उन्हें यूपी लाएंगे और उनसे पूछताछ करेंगे। एफआईआर में दो लोगों  मौलाना अनवारुल हक और मुफ्ती नईम काजमी को साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया था। इनको भी हिरासत में लेकर पूछताछ हुई। गुजरात, बिजनौर, लखनऊ और अन्य स्थानों पर भी जांच की जांच जा रही है। हम गुजरात आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।


कमलेश की सुरक्षा के सभी इंतजाम थे

यूपी डीजीपी के मुताबिक फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन का कोई कनेक्शन नहीं मिला है। हम सभी पहलुओं पर गौर कर कार्रवाई करेंगे। वहीं कमलेश तिवारी की सुरक्षा पर कहा सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे। उनको एक गनर और एक पुलिसकर्मी दिया गया था। पुलिस प्रशासन ने कोई ढिलाई नहीं बरती। बता दें कि नाका के खुर्शेदबाग में दिनदहाड़े बेखौफ हमलावरों ने कमलेश तिवारी की उनके दफ्तर में गोली मारने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से घटना स्थल से फरार हो गए।

 

 

 

National News inextlive from India News Desk