सशक्तीकरण अंदर से होता

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच अक्सर ही कोल्डवार की खबरें आती रहती है. ऐसे में आज कल दीपिका पादुकोण पर की कई अभिनेत्रियों के साथ बहस छिड़ी है. जी हां इन दिनों दीपिका पादुकोण का हाल ही में आया'माई चॉइस'वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर इन दिनों बॉलीवुड में जुबानी जंग छिड़ी है. ऐसे में अब इस वीडियों को लेकर अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि ये वीडियो वाला फंडा सिर्फ हाईलाइट होने के लिये है. समाज में अपनी बात रखने के लिये किसी वीडियो का सहारा लेना सिर्फ दिखावा है.एलीट औरतें हमेशा से ही फेमिनिज्म को लेकर गलत विचारधारा पाले रही हैं.पुरुषों पर निशाना साधकर ही वे फेमस होना चाहती हैं, जब कि मुझे यह सब बकवास लगता है. मेरे विचार रखने के लिये मेरे एक्शन ही काफी हैं.वहीं दीपिका पर निशाना साधने में कंगना भी पीछे नहीं रही.उन्होंने कहा कि सेक्सी बनना महिला सशक्तीकरण कहीं से नहीं है.सशक्तीकरण अंदर से होता है.

महिलाओं की मर्जी पर जोर

गौरतलब है कि दीपिका के इस वीडियों पर अभी कुछ दिनों पहले अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुझे यह वीडियो का बिल्कुल भी समझ नहीं आया.वहीं बॉलीवुड की कुछ जाने माने अभिनेता अभिनेत्री इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं.ऋषि कपूर और शबाना आज़मी को यह वीडियो काफी पसंद आया था. उन्होंने कहा था कि यह वीडियो महिलाओं की हकीकत को बयां करता है. इतना ही बॉलीवुड शहशांह अमिताभ बच्चन भी इस वीडियो की तारीफ कर चुके हैं.बताते चलें कि इस वीडियो में दीपिका ने महिलाओं को उनके कपड़ों, पेशे और जिंदगी जीने के तरीके से जज न किया जाए वाले प्वाइंट पर काफी जोर दिया है.इतना ही नहीं इस वीडियो में दीपिका ने शादी से पूर्व या शादी के बाद फिजिकल रिलेशन बनाने पर महिलाओं की मर्जी पर जोर दिया हैं.इसके अलावा ऐसे ही और दूसरे कई मुद्दों पर फैसला लेने की आजादी महिलाओं पर छोड़ने की वकालत करती दिखती हैं महिला सशक्तीकरण से जुड़े इस वीडियो का निर्देशन होमी अदाजानिया ने किया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk