कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को लालकिले पर जो भी कुछ हुआ, वह निंदनीय है। किसानों की ट्रैक्ट्रर रैली लाल किले तक पहुंची और भीड़ अंदर घुस गई। अनियंत्रित भीड़ ने यहां जमकर बवाल काटा। जिस जगह तिरंगा झंडा लहराता है वहां धर्म विशेष का झंडा लहराया गया। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। एक्ट्रेस कंगना रनोट ने तो प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा। कंगना ने इन दोनों कलाकारों को टैग करते हुए ट्वीट किया कि, 'आप लोगों को इस बारे में क्या कहना है। आज पूरी दुनिया हम पर हंस रही है। यही चाहिए था न तुम लोगों को। बधाई।'फोटोः कंगना रनोट टि्वटर

दुनिया के सामने बना मजाक
यही नहीं कंगना ने हिंदी में बोलते हुए एक वीडियो भी साझा किया, जहां उन्होंने कहा: "हम आज दुनिया के सामने एक मजाक बन गए हैं। हमारे पास एक प्रतिष्ठा बची हुई है। हमें परवाह नहीं है कि दूसरे देश के प्रधानमंत्री हमारे मेहमान हैं, हम उनके सामने नग्न बैठ सकते हैं। अगर यही चलता रहा, तो इस देश में कोई प्रगति नहीं होगी। जो कोई भी इस तथाकथित किसानों के विरोध का समर्थन करता है उसे जेल जाना चाहिए। उन्होंने हमारे देश, इसकी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को मजाक में बदल दिया है।'

किसान आंदोलन के समर्थक हैं आतंकवादी
कंगना रनोट ने मंगलवार को कहा कि सभी भारतीय जो चल रहे किसान विरोध का समर्थन कर रहे थे, वे आतंकवादी हैं। कंगना ने गणतंत्र दिवस पर ट्वीट किया, "छह ब्रांडों ने मेरे साथ अनुबंध रद्द कर दिया कुछ पहले से ही हस्ताक्षर किए गए थे कुछ ने कहा कि मैंने किसानों को आतंकवादी बुलाया है इसलिए वे मुझे ब्रांड एंबेसडर के रूप में नहीं ले सकेंगे। आज मैं हर एक भारतीय को कहना चाहता हूं जो इन दंगों का समर्थन कर रहा है, एक आतंकवादी भी है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk