मुंबई (पीटीआई)। अभिनेत्री कंगना रनोट की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि फिल्म बाल तस्करी और महिलाओं के शोषण के विषय पर आधारित है। भोपाल, बुडापेस्ट और मुंबई में फिल्माई गई 'धाकड़' में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं। फिल्म में एजेंट अग्नि की भूमिका निभाने वाले रनोट ने कहा कि इस फिल्म का असली मजा बड़े पर्दे में देखने पर ही आएगा।

थिएटर में आएगा देखने का मजा
34 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा, "यह काफी बड़ा विषय है और हमने इसे इस पैमाने पर बनाया है कि केवल थिएटर पर ही आनंद ने सकते हैं। इसके दिल में स्तरित कहानी को जनता तक पहुंचने की जरूरत है और मुझे यकीन है कि फिल्म महिलाओं तक पहुंचेगी। मैं 8 अप्रैल को एजेंट अग्नि से मिलने के लिए दर्शकों का इंतजार नहीं कर सकती।" फिल्म का निर्देशन रजनीश रज़ी घई ने किया है, जिन्होंने कहा कि उनका इरादा यह सुनिश्चित करना था कि "धाकड़" "अंतरराष्ट्रीय एक्शन फिल्मों के बराबर" हो। "धाकड़" दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई द्वारा निर्मित है।

बाॅलीवुड में नया मानक करेगी सेट
घई ने कहा, "हमारे निर्माता हमारे लिए ताकत का एक मजबूत स्तंभ थे। यह एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण फिल्म थी। मैं दर्शकों के लिए अग्नि के क्रोध और क्रोध का अनुभव करने के लिए बहुत रोमांचित हूं।" मुकुट ने कहा कि एक महिला इस पैमाने और बजट की फिल्म को "बॉलीवुड में एक नया मानक" सेट करती है। "धाकड़" सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कमल मुकुट, सोहेल मक्लई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk