feature@inext.co.in

KANPUR: कल कंगना रनौत ने अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस मौके पर उन्हें एक बड़ा फिल्मी तोहफा भी मिल गया। अभी कुछ दिन पहले ही कंगना ने ये अनाउंसमेंट की थी कि वह खुद की बायोपिक बनने जा रही हैं और अब खबर है कि उन्हें एक और बायोपिक मिल गई है। ये बायोपिक किसी और की नहीं बल्कि जानी मानी राजनेता जयललिता की लाइफ पर बेस्ड होगी।

कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक में बनेंगी 'अम्मा','मणिकर्णिका' के राइटर लिखेंगे स्क्रिप्ट

हिंदी और तमिल में बनेगी फिल्म

सोर्सेज की मानें तो इस फिल्म का नाम थलाईवी होगा जिसमें कंगना जे जयललिता का कैरेक्टर प्ले करती नजर आएंगी। ये फिल्म तमिल और हिंदी में बनेगी और हिंदी में इसका नाम जया होगा। इस बायोपिक को बाहुबली और मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के राइटर के वी विजयेन्द्र प्रसाद लिखेंगे।

कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक में बनेंगी 'अम्मा','मणिकर्णिका' के राइटर लिखेंगे स्क्रिप्ट

राजनीति में आने से पहले थीं हीरोइन

इस फिल्म को डायरेक्ट करने का जिम्मा होगा ए एल विजय पर। जयललिता जयराज यानि जे जयललिता का नाम इंडिया की पॉवरफुल पॉलिटीशियंस में शामिल रहा है। वह 1991 से 1996 , 2001 में, 2002 से 2006 तक और 2011 से 2014 तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही थीं। राजनीति में आने से पहले जयललिता ने फिल्मों में भी बड़ा नाम कमाया था।

कंगना रनौत बर्थडे : पिता के खिलाफ जाकर माॅडलिंग की, तीन बार मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड

इस वजह से कंगना का नाम सुनते ही भड़के अक्षय, कहा, 'मुझे उनसे नहीं अपने काम से मतलब'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk