कानपुर। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनाउंस किया था कि वे संडे को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल करने का चांस कुछ सलेक्टेड महिलाओं को देंगे। इनमें वो महिलायें होंगी जिन्होंने अपने कामों से पीएम को इंस्पायर किया है। इसके बाद कंगना रनौत की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने इसमें इंटरेस्ट दिखाते हुए प्राइम मिनिस्टर से ऐसा करने का मौका देने की रिक्वेस्ट की है। पीएम के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए रंगोली ने कहा कि वे उन्हें एक चांस दें ताकि वे उनके विरोधियों का दिमाग सही कर सकें।

आलोचकों को सुनायेंगी खरी खोटी

रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे मोदी जी के आलोचकों को खरी खोटी सुनाने के लिए ये अवसर मांग रही हैं। रंगोली अपनी बहन कंगना की तरह प्रधानमंत्री की पक्की सर्मथक हैं। कंगना पहले ही उनके सपोर्ट में बता चुकी हैं कि पीएम मोदी ही इंडिया के प्राइममिनिस्टर होना डिजर्व करते हैं क्योंकि वे कड़ी मेहनत और अपने बलबूते पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। रंगोली के बारे में कहा जा सकता है कि सामने वाले को खरी खोटी सुनाने और इसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने में वे एक्सपर्ट हैं। कंगना के लिए वे पहले ही ये काम करते हुए कई सेल्ब्रिटीज के साथ मोर्चा ले चुकी हैं।

ट्यूजडे को की थी घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लॉग आउट करने वाले बयान पर मची खलबली के बाद, इस मंगलवार को ये कहा था कि वे, इस 8 मार्च को होने वाले इंटरनेशनल वीमेनस डे पर, अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स कुछ खास महिलाओं को हैंडल करने का मौका देंगे। ये महिलायें कौन होंगी इस बारे में उन्होंने क्लियर किया कि ये अवसर केवल उन महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने अपने शानदार कामों से उन्हें इंप्रेस और इंस्पायर किया है। इसी ट्वीट के बाद रंगोली ने अपना क्लेम सामने रखा है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk