सही नही देशद्रोह का मुकदमा

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को राष्ट्र विरोधी बताना और उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराना सही नहीं है। नासिक में अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में उद्धव ने कहा कि कन्हैया, हार्दिक पटेल और रोहित वेमुला को किसने चर्चित किया। सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए।

युवाओं पर नहीं लगाने चाहिए ऐसे आरोप

उन्होंने कहा कि जब गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन फैला और हार्दिक की लोकप्रियता बढ़ने लगी तो उस पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर युवाओं को इसी तरह राष्ट्र विरोधी करार दिया जाएगा तो वे देश के लिए खुलकर काम नहीं कर सकेंगे। ऐसी कोशिशों से भाजपा युवाओं के समर्थन से हाथ धो बैठेगी।

कन्हैया का गला दबाने का प्रयास

इस बीच जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने रविवार को कहा कि मुंबई से पुणे जाने वाले एक विमान में एक सहयात्री ने उनका गला दबाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, जिसकी पहचान मानस ज्योति डेका के तौर पर हुई है। मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच का आदेश दिया है। हालांकि, डेका ने कन्हैया के आरोपों को सस्ती लोकप्रियता पाने का हथकंडा करार दिया है। देवेन भारती ने कहा कि कन्हैया के मित्र ने जो भी आरोप लगाए हैं वो जांच में सही नहीं पाए गए हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk