लखनऊ,(ब्यूरो)। पीजीआई, लखनऊ में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका की चौथी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चौथी जांच में भी वायरल लोड मिलने पर गायिका की बेचैनी बढ़ गई है, मगर, डॉक्टरों ने हालत स्थिर बताकर उनको ढाढ़स बंधाया।

लंदन से लौटीं थी कनिका

लंदन से लौटीं कनिका ने लखनऊ में कई जगहों पर आयोजित पार्टियों में शिरकत की थी।इन पार्टियों में शिरकत करने वाले कई मंत्री, तमाम हाई प्रोफाइल लोग अब भी होम क्वारंटाइन में हैं। नियमों को दरकिनार कर कई लोगों की जान सांसत में डालने वाली कनिका की तबीयत खराब होने पर 19 मार्च को उनके महानगर स्थित शालीमार गैलंंट आवास से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।

20 मार्च को वायरस की पुष्टि

केजीएमयू में 20 मार्च को जांच में कनिका में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद हड़कंच मच गया था। वह दस दिन से पीजीआइ में भर्ती हैं। केजीएमयू में पहली जांच के बाद पीजीआई में अब तक तीन जांचें हो चुकी हैं। सभी में उनमें कोरोना वायरस बरकरार मिला। रविवार को आई चौथी रिपोर्ट में भी वायरल लोड मिलने पर कनिका बेचैन हो गईं। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हालत स्थिर होने का दिलासा दिया। साथ ही बताया कि वायरल लोड कम होने में दो से तीन हफ्ते का वक्त लगता है.

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk