- कोरोना वायरस की जांच के लिए लखनऊ पर निर्भर कानपुर, दो दिन तक लग रहे रिपोर्ट मिलने में, 40 से ज्यादा सैम्पल की रिपोर्ट पेंडिेंग

-केजीएमयू के बाद अब एसजीपीजीआई को मिली कानपुर से आने वाले सैंपल्स की कोरोना जांच की जिम्मेदारी

KANPUR: कानपुर में कोरोना वायरस आउट ब्रेक होता जा रहा है। ऐसे में सबसे अहम है जल्द से जल्द कोरोना पॉजिटिव को आईडेंटिफाई पर उन्हें आइसोलेट करना। जिससे वो दूसरों में इसे ट्रांसमीट न कर सकें। बावजूद इसके इसकी जांच के लिए अभी कानपरुाइट्स को लखनऊ पर निर्भर रहना पड़ सकता है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से रोज सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, लेकिन इनकी रिपोर्टिग की रफ्तार बेहद धीमी है। अभी तक कानपुर से भेजे गए सभी सैंपल्स की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अभी तक जांच केजीएमयू में हो रही थी, लेकिन अब यह जांच एसजीपीजीआई में होगी। ऐसे में यह जान लीजिए कि कानपुर में अभी तक जांच रिपोर्ट की स्थिति है क्या है और किन लोगों को कोविड-19 की जांच में प्राथमिकता दी जाएगी।

-------------------

अब तक की जांच रिपोर्ट का हाल

180 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए भेजे

57 सैंपल जांच से पहले ही रिजेक्ट कर दिए गए

90 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

7 सैम्पल में कोरोना वायरस की हुई है पुष्टि

26 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई

------------------

किन लोगों की होगी सैंपलिंग-

- विदेश से लौटे वो लोग जिन्हें लौटने के 28 दिनों के अंदर कोविड-19 के लक्षण हों

- कोविड-19 पेशेंट्स के संपर्क में आने वाले लोग जिसमें वायरस के लक्षण हों

- कोविड-19 पॉजिटिव आए पेशेंट्स के घर के सदस्य

- सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी प्रॉब्लम के साथ बुखार आ रहा हो सांस लेने में प्रॉब्लम हो और उनका अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा हो

- 28 दिनों के भीतर तब्लीगी जमात मरकज दिल्ली में हिस्सा लेने वाले लोग

- वो हेल्थ वर्कर जो कोविड-19 पेशेंट्स के ट्रीटमेंट में लगे हों, जिनमें वायरस के लक्षण दिखें।

- गंभीर लक्षणों वाले वे पेशेंट्स जोकि विदेश से लौटे हों।

------------------------

वर्जन-

कोविड-19 के ट्रीटमेंट और किन लोगों की जांच की जाएगी। इसके लिए पूरा प्रोटोकाल और गाइडलाइन हैं। जिसके तहत जांच के लिए सैंपल लिए जाते हैं। अब जांच रिपोर्ट प्रतिदिन के हिसाब से मिल रही है।

- डॉ। अशोक शुक्ला, सीएमओ कानपुर नगर