लखनऊ (एएनआई)। कानपुर एनकाउंटर मामले की विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच जारी है। यह वही मामला है जिसमें आठ पुलिसकर्मी तब मारे गए थे जब वे गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने बिकरू गांव गए थे। सरकारी सूत्रों के अनुसार आज से 25 जुलाई तक इस मामले के बारे में लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। बयान नौ बिंदुओं पर दर्ज होंगे। वहीं इस मामले की जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से एसआईटी संपर्क कर सकती है। शनिवार और रविवार को एसआईटी बयान दर्ज नहीं करेगी क्योंकि राज्य में इन दो दिन लाॅकडाउन रहेगा। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बयान दर्ज किए जाएंगे। एसआईटी को 31 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट राज्य के मुख्यमंत्री को सौंपने को कहा गया है।
सबूत जांच अधिकारी को प्रदान किए जा सकते
एसआईटी जांच में कोई भी व्यक्ति घटना से संबंधित सबूत जांच अधिकारी को प्रदान कर सकता है। वहीं एसआईटी ने मामले को लेकर बयान दर्ज करने के इच्छुक किसी व्यक्ति के लिए अपना ईमेल और कार्यालय का पता भी जारी किया है। बता दें कि कानपुर एनकाउंटर मामले का मख्य आरोपी विकास दुबे मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 9 जुलाई को उज्जैन में गिरफ्तार हुआ था। विकास को 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर लाते समय एक मुठभेड़ में मार दिया था।गैंगस्टर कानपुर के चौबेपुर इलाके के बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी था। आरोप है कि विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला किया था। मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

National News inextlive from India News Desk