लखनऊ (पीटीआई)। कानपुर एनकाउंटर केस का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में पकड़ा गया। विकास दुबे कानपुर के चाैबेपुर में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में मोस्ट वांडेट था। वहीं इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि यह आत्मसमर्पण करना है या फिर गिरफ्तारी ? अखिलेश यादव ने ट्वीट कया कि खबरें आ रही हैं कि कानपुर मामले का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। अगर यह सच है, तो सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि यह आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी है। इसके अलावा सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) को सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि उसकी मदद करने वालों को बेनकाब किया जा सके।


एमपी सीएम बोले मैनें यूपी सीएम से बात कर ली है
मंदिर के सूत्रों ने कहा कि दुबे सुबह-सुबह महाकाल मंदिर पहुंचा। उसने पुलिस चौकी के पास एक काउंटर से 250 रुपये का टिकट खरीदा। इसके बाद वह पास की दुकान से प्रसाद लेने गया। जहां दुकान के मालिक ने उसकी पहचान की और पुलिस को सतर्क किया। जब पुलिसकर्मियों ने उससे उसका नाम पूछा, तो उसने जोर से कहा विकास दुबे, जिसके बाद मंदिर में तैनात कर्मियों ने उसे दबोच लिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को विकास दुबे की गिरफ्तारी के निए बधाई दी है। साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर ली है। शीघ्र आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी। मध्यप्रदेश पुलिस, विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी।

National News inextlive from India News Desk