कानपुर (आईएएनएस)। कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को ढूढ़ने के लिए यूपी पुलिस दिन-रात एक किए हुए है। उसके साथियों पर भी पुलिस एक्शन लेने में पीछे नहीं है। राज्य पुलिस ने गुरुवार सुबह दो अलग-अलग मुठभेड़ों में उसके दो और साथियों को गोली मार दी। विकास दुबे का करीबी प्रभात मिश्रा उर्फ ​​कार्तिकेय को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने बुधवार को फरीदाबाद में गिरफ्तार किया था और उसे ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाया जा रहा था। एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा अभी हम कानपुर पनकी पहुंचे थे कि हमारी गाड़ी अचानक से रुक गई। ऐसे में गाड़ी को ठीक किया जा रहा था तभी प्रभात मिश्रा ने एक इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनने की कोशिश की और एसटीएफ टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी गोलीबारी में उसे मार गिराया गया।


जवाबी फायरिंग में बउअन शुक्ला इटावा में मारा गया
वहीं विकास दुबे के दूसरे साथी रणवीर उर्फ ​​बउअन शुक्ला की एसटीएफ ने इटावा में गोली मारी है। कथित तौर पर वह एक कार में भागने की कोशिश कर रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा आकाश तोमर ने कहा कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली रजिस्टे्रशन नंबर के साथ एक स्विफ्ट डिजायर संदिग्ध तरीके से चल रही है। इस दाैरान जब हमने सिविल लाइंस इलाके में कार को रोकने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। ऐसे में जवाबी फायरिंग में बउअन शुक्ला मारा गया। स्कॉर्पियो के पीछे चल रहे तीन अन्य बदमाश भागने में सफल रहे।
कल अमर दुबे हमीरपुर में एक मुठभेड़ में मारा गया था
ऐसे में हमने क्षेत्र को बंद कर दिया है और उनकी तलाश हो रही है। एसएसपी ने कहा कि बदमाश के पास से एक पिस्तौल, एक डबल बैरल बंदूक और कुछ गोला-बारूद जब्त किया गया है। बउअन शुक्ला के सिर पर 50,000 रुपये का इनाम रखा था और 3 जुलाई को पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी में शामिल था, जिसमें बिकरू गांव के आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। इससे पहले बुधवार को गैंगस्टर विकास दुबे के भरोसेमंद साथी व भतीजा अमर दुबे हमीरपुर जिले के मौदहा में एक मुठभेड़ में मारा गया था।

National News inextlive from India News Desk