उज्जैन (एजेंसियां) । उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फाइनली मध्य प्रदेश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सात दिन पहले यूपी में कानपुर के आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर करने वाला विकास दुबे गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर दर्शन करने गया था। यहीं से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दाैरान भी विकास दुबे अपने नाम का परिचय देकर पुलिस को धमक दिखाने की कोशिश कर रहा था। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक जिस समय पुलिस कर्मी उसकी गर्दन पर हाथ रखते हुए उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे थे उस समय वह अपना नाम लेकर बता रहा था कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।


पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और पूछताछ जारी
कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा विकास दुबे उज्जैन में महाकाल मंदिर का दर्शन करने आया था। इस दाैरान सुरक्षाकर्मियों ने पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद उसने अपनी पहचान कबूल की और उसे पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
गैंगस्टर पर कल ही इनामी राशि दोगुनी हुई थी
विकास दुबे पर पांच लाख का इनाम था। योगी सरकार ने 3 जुलाई को कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए जिम्मेदार गैंगस्टर पर कल ही इनामी राशि दोगुनी की थी। शुरुआत में विकास दुबे पर 50,000 रुपये का इनाम था। इसके बाद एक लाख रुपये और फिर उसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया था। इसके बाद कल इसे 5 लाख रुपये कर दिया गया है था। विकास दुबे को पुलिस बीते सात दिन से ढूंढ रही थी।
Kanpur Encounter case: 5 लाख का इनामी विकास दुबे पकड़ा गया, उज्जैन में पुलिस ने धर दबोचा

National News inextlive from India News Desk