लखनऊ (एएनआई)। गैंगस्टर विकास दुबे की मां सरला देवी ने बुधवार को अपने छोटे बेटे दीप प्रकाश दुबे से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की अपील करते हुए कहा कि, अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे और उसके परिवार को मार दिया जाएगा। एएनआई के साथ बात करते हुए, सरला देवी ने कहा, "दीप प्रकाश, तुम सामने आओ और सरेंडर कर दो। अन्यथा पुलिस तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार देगी। तुम सामने आ जाओ, पुलिस तुम्हारी रक्षा करेगी। वे बस कुछ सवाल पूछेंगे। जब तुमने कुछ गलत नहीं किया तो छुप क्यों रहे। अपने भाई की वजह से मत छिपो, कम से कम मेरे पास फोन तो कर दो।'

दीप प्रकाश पर 20 हजार रुपये का इनाम
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार, 3 जुलाई को कानपुर एनकाउंटर के बाद से दीप प्रकाश फरार चल रहा है। लखनऊ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दीप प्रकाश के ठिकाने से संबंधित जानकारी देने के लिए 20,000 रुपये के इनाम की घोषणा की।

विकास दुबे का हो चुका एनकाउंटर
एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे को 9 जुलाई को मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन में महाकाल मंदिर के परिसर से गिरफ्तार किया था, जब वह कुछ दिनों तक कानपुर में मुठभेड़ के बाद भाग गया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 10 जुलाई को उज्जैन से कानपुर ले जाते समय 'भागने की कोशिश' के बाद पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे को मार गिराया।

National News inextlive from India News Desk