लखनऊ (आईएएनएस)। कानपुर एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर रख गई इनामी राशि को एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बढ़ा दिया है। यूपी सरकार ने दुबे पर इनाम बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। राज्य सरकार 3 जुलाई को कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए जिम्मेदार गैंगस्टर पर इनाम बढ़ाती जा रही है। शुरुआत में विकास दुबे पर 50,000 रुपये का इनाम था। इसके बाद एक लाख रुपये और फिर उसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया। इसके बाद अब आज इसे 5 लाख रुपये कर दिया गया है। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस नहीं गिरफ्तार कर पाई है।
60 से अधिक पुलिस दल गैंगस्टर की तलाश कर रहे
विकास दुबे की तलाश काफी तेजी से की जा रही है। 60 से अधिक पुलिस दल गैंगस्टर की तलाश कर रहे हैं और उसके कई ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। हमीरपुर जिले में बुधवार सुबह एक मुठभेड़ में उसके एक साथी अमर दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य साथी श्यामू बाजपेई को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद कानपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा उसके अन्य सहयोगियों को हरियाणा के फरीदाबाद से भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं मंगलवार काे भगोड़े हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को फरीदाबाद में देखे जाने की बात सामने आई है। बुधवार को अधिकारियों ने कहा इस रिपाेर्ट के बाद हरियाणा पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

National News inextlive from India News Desk